बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Fire In Motihari : रक्सौल में LIC ऑफिस की बिल्डिंग में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू - रक्सौल एलआईसी ऑफिस के बिल्डिंग में लगी आग

रक्सौल स्थित एलआईसी ऑफिस में गुरुवार को अचानक आग लग गई. इस घटना में ऑफिस में रखा कई सामान जलकर राख हो गया. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. पढ़ें पूरी खबर...

रक्सौल एलआईसी ऑफिस के बिल्डिंग में लगी आग
रक्सौल एलआईसी ऑफिस के बिल्डिंग में लगी आग

By

Published : Apr 6, 2023, 1:46 PM IST

मोतिहारीः पूर्वी चंपारण जिला के रक्सौल स्थित एलआईसी ऑफिस में गुरुवार को अचानक आग लग गई. जिसके बाद इलाके में काफी अफरा-तफरी मच गई. उसके बाद आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आधा घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग ऑफिस के तीसरे मंजिल पर लगी थी.

ये भी पढे़ंःFire in Motihari: मोतिहारी के चार मुर्गी फार्म में लगी आग, 800 मुर्गियों की झुलसकर मौत

ऑफिस के तीसरे मंजिल पर लगी आगः जानकारी के अनुसार सुबह में रक्सौल एलआईसी ऑफिस के तीसरे मंजिल में अचानक आग लग गई. हालांकि, उस समय ऑफिस बंंद थी. ऑफिस के तीसरे मंजिल से निकल रहे धुआं को देखकर लोगों ने शोर मचाना शुरु किया. आग बुझाने के लिए लोग इधर-उधर भागने लगे. इसके बाद स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची दो फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

ऑफिस के मीटिंग हॉल में लगी आगः फायर ब्रिगेड की टीम ने आग को बिल्डिंग के अन्य हिस्सों में फैलने से रोका. आग बिल्डिंग के जिस हिस्से में लगी थी, वह ऑफिस का मीटिंग हॉल है. इस कारण ज्यादा नुकसान नहीं हुआ. हालांकि कई सामान जलकर राख हो गया. रक्सौल एलआईसी ऑफिस में ये आग शॉर्ट सर्किट से लगने की आशंका जाहिर की जा रही है. घटना की जानकारी मिलने के बाद एलआईसी के अधिकारी पहुंचे और आगलगी की घटना में हुए नुकसान के आकलन में जुटे हुए हैं.

"आग लगने की सूचना मिली तो हमलोग यहां पहुंचे. फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया है. ऐसा लगता है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी है. क्या- क्या नुकसान हुआ है देखना पड़ेगा. अभी आकलन किया जा रहा है"- अधिकारी, एलआईसी

ABOUT THE AUTHOR

...view details