बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी में खाद गोदाम में लगी आग, सैकड़ों बोरा यूरिया जलकर राख - आग लग गयी

Motihari News मोतिहारी के कल्याणपुर प्रखंड के एक खाद गोदाम में बीती रात अचानक आग लग गयी. इस घटना में गोदाम में रखा सैकड़ों बोरा यूरिया जलकर राख हो गया (Hundreds of Bags of Urea Burnt). आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है.

मोतिहारी में यूरिया गोदाम में आग
मोतिहारी में यूरिया गोदाम में आग

By

Published : Jan 12, 2023, 1:24 PM IST

Updated : Jan 12, 2023, 2:38 PM IST

मोतिहारी में यूरिया गोदाम में लगी आग

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के कल्याणपुर प्रखंड के एक खाद गोदाम में बीती रात अचानक आग लग गयी (Fire In Fertilizer Godown In Motihari). इस घटना में गोदाम में रखा सैकड़ों बोरा यूरिया और स्प्रे मशीन सहित लाखों की संपति जलकर राख हो गई. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाने में सफलता मिली. घटना कल्याणपुर थाना क्षेत्र के ध्रुव पकड़ी गांव की है.

ये भी पढ़ें- भागलपुर सिविल कोर्ट कैंपस में लगी आग, अधिवक्ताओं के कुर्सी-टेबल समेत अन्य जलकर राख

यूरिया गोदाम में लगी आग: खाद का गोदाम ध्रुव पकड़ी गांव निवासी सरोज सिंह का था. गोदाम उनके घर पर ही था. गोदाम मालिक सरोज सिंह के बेटे लोकेश कुमार ने बताया कि कल ही 200 बोरा यूरिया आया था और उसे गोदाम में रखा गया था. घर के लोग रात में खाना खाकर सोने चले गये. आधी रात में अचानक से गोदाम में आग लग गई. आग लगने के बाद आसपास के रहने वाले लोग इकट्ठा हुए जिसके बाद कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया जा सका.

गोदाम मालिक ने बीडीओ को दी जानकारी:बताया जाता है कि खाद का गोदाम झोपड़ी का बना हुआ था. जिसके चलते आग लगने के साथ तेजी से पूरे में फैल गई और देखते ही देखते कुछ ही देर में पूरा गोदाम आग की जद में आ गया. जबतक लोग मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, तबतक पूरा गोदाम जलकर खाक हो गया. गोदाम मालिक ने घटना की जानकारी पुलिस, अंचलाधिकारी और प्रखंड कृषि पदाधिकारी को दे दी है.

"मेरे घर में यूरिया रखा हुआ था. रात में आग लग गया अचानक. हमलोग सोए हुए थे. सोकर उठे तो देखे की पूरा जला हुआ था. उसके बाद ग्रामीण सब मिलकर आग बुझाये. दो सो बोरा यूरिया कल ही मंगवाए थे. सब जलकर राख हो गया."-लोकेश कुमार, गोदाम मालिक का बेटा

Last Updated : Jan 12, 2023, 2:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details