बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: रमा देवी और आकाश सिंह के यहां हुई छापेमारी मामले में FIR दर्ज

पुलिस ने मोतिहारी में रमा देवी और आकाश सिंह के यहां छापेमारी मामले में एफआईआर दर्ज की है. रमा देवी पर पैसा बरामदगी मामले में और आकाश सिंह के हंगामा मामले में पुलिस ने अज्ञात पर मामला दर्ज की है.

मोतिहारी

By

Published : May 12, 2019, 9:15 AM IST

मोतिहारी: लोकसभा के छठे चरण चुनाव को लेकर प्रशासन अलर्ट है. जिला प्रशासन ने शिवहर से प्रत्याशी रमा देवी और मोतिहारी से प्रत्याशी आकाश सिंह के यहां पुलिस ने छापेमारी की थी. इसको लेकर प्रत्याशी समर्थकों ने जमकर हंगामा भी किया. पुलिस ने हंगामा कर रहे समर्थकों पर मामला दर्ज कराया है.

शिवहर से बीजेपी प्रत्शाशी रमा देवी के कमरे से पैसा बरामदगी मामले में पुलिस ने रमा देवी पर प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस ने छतौनी थाना में एफआईआर दर्ज की है. वहीं मोतिहारी सीट से रालोसपा प्रत्याशी आकाश सिंह के कार्यालय पर छापेमारी के दौरान भी समर्थकों ने हंगामा किया था. इस मामले में पुलिस ने एक्शन लेते हुए अज्ञात पर नगर थाना में मामला दर्ज कराई है.

डीएम रमण कुमार का बयान

शिवसेना प्रत्याशी पर भी मामला दर्ज

डीएम रमण कुमार ने बताया कि शिवहर लोकसभा क्षेत्र की भाजपा प्रत्याशी रमा देवी के अलावा एक अन्य शिवसेना प्रत्याशी प्रभु नारायण पर प्राथमिकी दर्ज करायी गई है. प्रभु नारायण पीएम मोदी के तस्वीर का चुनाव में उपयोग कर रहे थे. इसकी शिकायत मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. वहीं आकाश सिंह के कार्यालय में छापेमारी के दौरान उनके समर्थकों द्वारा हंगामा किए जाने के मामले में भी प्राथमिकी दर्ज करायी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details