बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी में मंत्री तेजप्रताप यादव की IT टीम के खिलाफ FIR, यूट्यूब पर स्ट्राइक भेजकर पैसा मांगने का आरोप

मोतिहारी में एक पत्रकार ने तेज प्रताप यादव के आईटी टीम के खिलाफ 2 लाख रुपया मांगने का आरोप लगाते हुए पकड़ीदयाल थाना में आवेदन दिया है. पत्रकार ने आवेदन के साथ व्हाट्सएप एप्प पर हुए चैटिंग के अलावा कॉल रिकॉर्डिंग की कॉपी भी थाना में सौंपा हैं. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए मामले की जांच में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर.

पकड़ीदयाल थाना
पकड़ीदयाल थाना

By

Published : Dec 14, 2022, 7:50 AM IST

मोतिहारी:राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और पर्यावरण,वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री तेज प्रताप यादव (Minister Tej Pratap Yadav) एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं. पूर्वी चंपारण जिला के एक पत्रकार ने तेज प्रताप यादव के आईटी टीम के खिलाफ 2 लाख रुपया मांगने का आरोप लगाते हुए पकड़ीदयाल थाना में आवेदन दिया (FIR lodged against IT team of Minister Tej Pratap Yadav) है. पत्रकार ने आवेदन के साथ व्हाट्सएप पर हुए चैटिंग के अलावा कॉल रिकॉर्डिंग की कॉपी भी थाना में सौंपा है.

ये भी पढ़ें- तेज प्रताप के साथ धोखा, LR कंपनी से रुपये लेकर फरार हुआ कर्मचारी

एलआर वीलॉग आईटी टीम के खिलाफ मामला दर्ज: थाना में आवेदन देने वाले पत्रकार पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र के राजेपुर नवादा के रहने वाले प्रकाश राज हैं. जो अपना यूट्यूब चैनल चलाते हैं. जबकि पत्रकार प्रकाश राज के खिलाफ तेज प्रताप यादव के एलआर VLOG के आईटी सेल के राजीव रंजन कुमार ने गाली-गलौज कर जान मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए पटना के सचिवालय थाना में आवेदन दिया है.

एलआर वीलॉग से जुड़ा है मामला: पकड़ीदयाल थाना में दिए आवेदन में पत्रकार प्रकाश राज ने बताया है कि 'वह अपना यूट्यूब चैनल चलाते हैं. बिहार सरकार के मंत्री तेजप्रताप यादव के यूट्यूब चैनल LR VLOG पर मंत्री तेजप्रताप यादव के द्वारा पटना के सड़क पर देर रात में कंबल वितरण करने का वीडियो अपलोड किया गया था. उस वीडियो को राष्ट्रीय जनता दल के यूट्यूब चैनल के द्वारा जारी किया गया था. जिस वीडियो पर न्यूज बनाकर पत्रकार प्रकाश ने अपने यूट्यूब चैनल पर चलाया. विगत 7 दिसंबर को LR Vlog नाम कंपनी की ओर से प्रकाश के यूट्यूब चैनल पर कॉपीराइट स्ट्राइक भेजा गया. स्ट्राइक भेजने वाले का नाम तेजप्रताप यादव है.'

दो लाख रुपये की मांग: पत्रकार को 11 दिसंबर को फोन किया गया और फोन करने वाले शख्स ने खुद को मंत्री तेजप्रताप यादव के आईटी टीम का सदस्य बताया. फिर 12 दिसंबर को व्हाट्सएप के माध्यम से मंत्री तेज प्रताप यादव के आईटी हेड राजीव रंजन से बात करने को कहा गया. जब पत्रकार ने फोन पर राजीव रंजन से बात किया, तो राजीव रंजन ने 2 लाख रुपए की मांग की. राजीव रंजन ने ये राशि तेजप्रताप यादव के कंपनी LR VLOG के खाते में भेजने को कहा.

मामले की जांच में जुटी पुलिस: जब पत्रकार की ओर से इतनी बड़ी राशि भेजने में असमर्थता जाहिर करते हुए मंत्री तेज प्रताप यादव और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से शिकायत करने की बात कही गई, तो फोन कट कर व्हाट्सएप पर मैसेज भेजा गया कि जान से मारने की धमकी देते हो, तुम पर केस करेंगे. इस पूरे मामले का कॉल रिकॉर्ड और व्हाट्सएप चैट भी पत्रकार प्रकाश राज ने पुलिस को दिया है. जिसमें पूरी बातचीत रिकॉर्ड है. पकड़ीदयाल थाना ने प्रकाश राज के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया है.

"एक आवेदन पत्रकार प्रकाश राज के तरफ से मिला है. जिसके साथ उन्होंने कुछ व्हाट्सएप चैट और कॉल रिकार्डिंग दिया है. जिसकी जांच की जा रही है."- सरफराज अहमद, पकड़ीदयाल थानाध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details