मोतिहारी:डीएम शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता मे मोतीझील से हटाये जा रहे अतिक्रमण को लेकर एक उच्च स्तरीय बैठक हुई. बैठक में जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों से मोतीझील में चल रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के बारे मे जानकारी ली और उपस्थित अधिकारियों को डीएम ने कई निर्देश भी दिए.
यह भी पढ़ें: बोले बीजेपी के कद्दावर नेता- हमारे हाथों में बिहार सरकार की लगाम
सार्वजनिक जगहों पर वाहन लगाने पर भरना होगा जुर्माना
डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने अतिक्रमण हटाने के लिए जेसीबी और अन्य आवश्यक उपकरणों का इंतजाम करने का निर्देश नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को दिए. इसके अलावा मजदूरों की व्यवस्था करने के लिए भी कहा. जिलाधिकारी ने शहर में जाम की समस्याओं को लेकर सर्वाजनिक स्थानों पर वाहन लगाने वालों पर कार्रवाई करने का निर्देश देते हुए वाहन मालिकों से जुर्माना वसूलने के लिए कहा.
यह भी पढ़ें: खाद्य तेलों की कीमत आसमान पर, दुकानदारों के साथ आम लोगों की भी बढ़ी परेशानी
मोतीझील को बचाना है जरुरी
वहीं, डीएम ने सदर अनुमंडल पदाधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को योजनाबद्ध ढंग से 10 से 15 दिनों के अंदर मोतीझील से अतिक्रमण हटाने का कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया. जिलाधिकारी ने शहर के सभी लोगों से मोतीझील से अतिक्रमण हटाने में सहयोग करने की अपील की. डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने कहा कि शहर की सुंदरता और स्वच्छ वातावरण बनाए रखने के लिए मोतीझील का अपने पुराने स्वरुप में लौटाना जरुरी है.