बिहार

bihar

ETV Bharat / state

LIVE FIGHT: विद्यालय सचिव के चुनाव में आपस में भिड़े ग्रामीण, जमकर चले लात घूसे - मोतिहारी में हंगामा

बिहार में मारपीट कोई नई बात नहीं है. खासकर जब किसी चुनाव का मुद्दा हो तो माहौल वैसे ही गर्म होता है. मोतिहारी में शिक्षा समिति के चुनाव जमकर हंगामा हुआ है. पढ़ें पूरी रिपोर्ट...

fight
fightो

By

Published : Sep 2, 2021, 4:13 PM IST

Updated : Sep 2, 2021, 5:17 PM IST

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के जितना थाना क्षेत्र स्थित राजकीय मध्य विद्यालय बरैया टोला में शिक्षा समिति के चुनाव (School Secretary Election) के दौरान स्कूल परिसर रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. शिक्षा समिति का चुनाव कराने पहुंचे अधिकारियों के सामने ही ग्रामीणों के बीच लात घूसा चलने लगा. लगभग आधे घंटे तक ग्रामीणों के बीच आपस में ही जमकर मारपीट हुई. ग्रामीणों के हिंसक होने के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारी दबे पांव खिसक गए. जिसका लाइव वीडियो सामने आया है.



ये भी पढ़ें- JDU विधायक शालिनी मिश्रा के घर चोरी, लाखों के गहने साथ ले गए चोर

बताया जाता है कि जितना थाना क्षेत्र के बिजबनी गांव स्थित राजकीय मध्य विद्यालय बरैया टोला में सचिव पद के चयन के लिये एक बैठक बुलाई गई थी. जिस बैठक में काफी संख्या में ग्रमीण पहुंचे थे. साथ ही इस बैठक में शिक्षा विभाग के कुछ अधिकारी भी मौजूद थे. बैठक के दौरान सचिव पद के चुनाव को लेकर ग्रामीण कई खेमा में बंट गए. विद्यालय के वर्तमान सचिव पर ग्रामीणों ने आरोपों की झड़ी लगा दी.

देखें वीडियो.

इसके बाद वर्तमान सचिव के समर्थक भड़क गए. फिर बात बढ़ते-बढ़ते हाथापाई तक पहुंच गयी. ग्रामीण आपस में ही धक्का-मुक्की के साथ-साथ लात-घूसे भी चलाने लगे. हालांकि इस मारपीट में कोई गंभीर रुप से जख्मी नहीं हुआ. बावजूद इसके कई लोगों को चोटें आई है.

ये भी पढ़ें- कोरोना काल में बंद पाठशाला बनी 'मधुशाला', बरामद हुई लाखों की शराब

ग्रामीणों के आपस में उलझने के बाद सचिव के चुनाव के लिए पहुंचे शिक्षा विभाग के अधिकारियों और विद्यालय के शिक्षकों ने खिसकने में ही अपनी भलाई समझी. इधर कुछ स्थानीय ग्रामीणों के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ. बनकटवा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने सचिव पद के चुनाव को स्थगित कर दिया है. लेकिन पंचायत चुनाव को लेकर आचार संहिता लगने के बाद विद्यालय सचिव का चुनाव कराना भी सवालों के घेरे में है. जो शिक्षा विभाग की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह खड़ा कर रहा है.

Last Updated : Sep 2, 2021, 5:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details