मोतिहारी:शहर के मीनाबाजार में बीती मध्यरात्री में अचानक आग लग गई. मीना बाजार के सब्जी मंडी के तरफ लगी आग में दर्जनों दुकानें जलकर खाक हो गई. आग लगने की जानकारी मिलने पर मीना बाजार के अगल-बगल के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने फायर ब्रिगेड को बुलाया, जिसके बाद आग पर काबू पाया जा सका.
मोतिहारी के मीना बाजार में लगी भीषण आग, 20 दुकानें जलकर राख
मोतिहारी के मीना बाजार सब्जी मंडी में बीती देर रात आग लगने से 20 दुकानें जलकर राख हो गई. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. इस आगलगी में लाखों की सब्जियां भी जल गई.
लाखों का हुआ नुकसान
इस आगलगी की घटना से मीना बाजार के सब्जी मंडी के कई दुकान जलकर राख हो गई और उसमें रखी लाखों की सब्जियां भी जल गई. आग की लपटें इतनी तेज थी कि स्थानीय लोगों के प्रयास के बावजूद भी आग पर काबू पाना मुश्किल था.
फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू
आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है, लेकिन बिजली के शर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है. हालांकि, फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने पहुंचकर आग को फैलने से रोका और आग पर काबू पाया. इस आगलगी के जद में बीस दुकाने आई हैं, जो पूरी तरह से जल गई हैं.