मोतिहारीःपूर्वी चंपारण जिले की चकिया पुलिस ने शराब की डिलीवरी देने जा रही एक महिला को गिरफ्तार किया है. वाहन जांच के दौरान शक होने पर एक स्कूटी सवार महिला को रोका गया. उसकी गाड़ी की तलाशी ली गयी तो प्लास्टिक के थैले में बड़ी मात्रा में देसी शराब बरामद की गई. वाहन जांच के दौरान शराब डिलेवरी करने वाली महिला को पकड़ने वाली पीएसआई पूजा कुमारी ने बताया कि वह गश्ती पर थी. थानाध्यक्ष ने वाहन जांच के निर्देश दिये.
इसे भी पढ़ेंः Motihari Crime News: अफीम और डोडा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, गुप्त सूचना पर की कार्रवाई
शक होने पर स्कूटी की जांच कीः वाहन जांच के दौरान रेड कलर की स्कूटी पर एक महिला आती दिखी. जिसपर शंका होने पर उसकी जांच की गई, तो उसके पास से लगभग 60 लीटर देसी शराब बरामद हुई. पकड़ायी महिला को थाना पर लेते आई. उससे पूछताछ की गयी. गिरफ्तार की गयी महिला मुजफ्फरपुर के साहेबगंज की रहने वाली है. महिला के पास से एक बड़ा झोला और स्कूटी के डिक्की से कच्चे स्प्रिट से बनी हुई शराब बरामद हुई. पुलिस की पूछताछ में महिला ने स्वीकार किया कि वह शराब की डिलेवर करने जा रही थी.
स्कूली बच्चों से करायी जाती थी डिलीवरीः शराब बंदी वाले बिहार में कुछ लोग बड़े स्तर पर शराब के कारोबार से जुड़े हैं, तो कुछ होम डिलीवरी के काम में लगे हुए हैं. पहले युवा और अपराध जगत से जुड़े लोग शराब की डिलेवरी में लगे थे. वे आसानी से पुलिस की नजर में आ जाते थे. पुलिस की इन दागी लोगों पर पैनी नजर होती थी. इससे बचने के लिए शराब माफिया ने एक तरकीब सोची. शराब की डिलीवरी में स्कूली बच्चों को लगाया. अब इस धंधे से महिलाएं भी जुड़ गई हैं.