बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी में बीवी से झगड़े के बाद बौखलाए पति ने 3 बच्चों को खिलाया जहर, एक की मौत, 2 गंभीर

मोतिहारी में एक कलयुगी पिता ने अपने तीन बेटों को जहर दे दिया, जिसमें एक की मौत हो गई. दो बच्चे जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं. पुलसि ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है.

व

By

Published : Aug 25, 2022, 7:03 AM IST

Updated : Aug 25, 2022, 7:54 AM IST

मोतिहारी: बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में एक पिता ने अपने तीनबच्चों को जहरखिला दिया. जिसके बाद तीनों बच्चों की हालत बिगड़ गई और एक बच्चे की मौत (Father killed Son By Poison In Motihari) भी हो गई. वहीं, दो बच्चों की स्थिति गंभीर बनी हुई है और दोनों का इलाज निजी नर्सिंग होम में चल रहा है. घटना संग्रामपुर थाना क्षेत्र (Sangrampur Police Station) के घुसियार गांव की है. पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ेंः2 बच्चों को जहर देकर छत से कूद गई मां.. दोनों बेटों की मौत

पति पत्नी में हुआ था विवादः ग्रामीणों ने बताया कि घुसियार गांव के रहने वाले राहुल पांडे का अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. दोनों के बीच बात इतनी बढ़ गई, कि पत्नी नाराज होकर अपनी एक बच्ची को गोद में लेकर घर से निकल गई. पत्नी के घर छोड़ कर मायके चले जाने से नाराज राहुल पांडे ने अपने तीनों पुत्रों को जहर खिला दिया. बच्चों की स्थिति खराब होने पर आस-पास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी.

आरोपी पिता गिरफ्तार:वहीं, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया और गंभीर स्थिति में बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा. इलाज के दौरान एक बच्चे की मौत हो गई. वहीं, दो बच्चे रोहन और सन्नी का इलाज चल रहा है. जिनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. पुलिस आरोपी राहुल पांडे की पत्नी से भी पूछताछ कर रही है. अरेराज डीएसपी रंजन कुमार ने बताया कि पत्नी के विवाद के बाद पति ने अपने तीन बच्चों को जहर खिला दिया. इलाज के दौरान एक बच्चे की मौत हो चुकी है और अन्य दो बच्चों का इलाज चल रहा है. दोनों की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

"ग्रामीणों से सूचना मिली कि गांव में तीन बच्चे को पिता द्वारा जहर दिया गया है. सूचना के बाद वहां पहुंचे तो बच्चे बेहोश थे. लोगों ने बताया कि पति पत्नी में झगड़ा हुआ था, इसी कारण पिता ने ऐसा कदम उठाया. आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है"-रंजन कुमार, डीएसपी

ये भी पढ़ेंःपहले 3 बच्चों को जहर दिया, फिर की आत्महत्या, जानें क्यों

Last Updated : Aug 25, 2022, 7:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details