बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Motihari Love Jihad: पीड़ित लड़की के ससुर और लड़के का भाई गिरफ्तार, पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी - ईटीवी भारत न्यूज

मोतिहारी में तुरकौलिया थाना क्षेत्र से लव जिहाद का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी ससुर और लड़के के दो भाईयों को गिरफ्तार कर लिया. लड़की ने आरोप लगाया है कि दुबई ले जाकर धर्म परिवर्तन कराकर लड़के ने शादी की और भी कैश और जेवरात लेकर भाग गया. अब उसके परिवार वाले और लड़का अपनाने को तैयार नहीं है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 11, 2023, 9:44 PM IST

मोतिहारी में लव जिहाद मामले में बाप बेटा गिरफ्तार

मोतिहारीः पूर्वी चंपारण के तुरकौलिया थाना क्षेत्र से आए लव जेहाद के मामले में पीड़ित लड़की के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करायी गई है. तुरकौलिया थाना में दर्ज कराये गए प्राथमिकी में पति तालिफ रेजा, ससुर परवेज रेजा, सास इसरत रेजा, देवर आकिब रेजा और आदिल रेजा को आरोपी बनाया गया है. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी तालिफ रेजा के पिता और दो भाईयों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं आरोपी तालिफ रेजा फरार है.

ये भी पढ़ेंः The Kerala Story: दुबई ले जाकर कराया धर्म परिवर्तन.. फिर की शादी.. 4 साल बाद लड़की दरवाजे पर दे रही धरना

पुलिस की सुरक्षा में लड़कीः पुलिस ने लड़की को अपने सुरक्षा में ले लिया है और उसे थाना पर ले आई है. पुलिस आरोपी लड़के के गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी कर रही है. पुलिस ने लड़की के आवेदन पर कई धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की है. पीड़ित लड़की ने अपने आवेदन में बताया है कि वह जब अपने पति तालिफ रेजा घर आई, तो दहेज में दस लाख रुपया दहेज में मांगा और घर में घुसने नहीं दिया. वह रात भर अपने भाई के साथ अपने पति के दरवाजे खड़ी रही. ग्रामीणों ने पंचायती की, लेकिन फिर भी उसके पति तालिफ रेजा और ससुराल के अन्य लोग नहीं माने.

लड़के के घर पर धरना दे रही थी लड़कीःलड़का के दरवाजे पर धरना दे रही पीड़ित लड़की के सुरक्षा में पुलिस पहुंची और लड़की को अपने सुरक्षा में लेकर थाना पर ले आई. वहीं आरोपी तालिक रेजा की खोज में पुलिस ने घर के अंदर प्रवेश किया, लेकिन तालिक फरार हो चुका था. सदर डीएसपी श्रीराज ने बताया कि लड़की के आवेदन पर विभिन्न धाराओं में पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. आरोपी तालिफ फरार है, गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. तालिफ के पिता और दो भाईयों को गिरफ्तार किया गया है.

"लड़की के आवेदन पर विभिन्न धाराओं में पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. आरोपी तालिफ फरार है, गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. तालिफ के पिता और दो भाईयों को गिरफ्तार किया गया है"-श्रीराज, डीएसपी, सदर

2019 में हुई है शादीः पुलिस के अनुसार लड़की ने दुबई में जाकर वर्ष 2019 में शादी की है और अब उसके पति दूसरी शादी कर रहे हैं. लड़की को लड़के वाले अपनाने को तैयार नहीं है. धोखा देकर शादी करने, दहेज प्रताड़ना और मारपीट की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है. लड़की यूपी के बुलंदशहर रसूलगढ़ गांव की रहने वाली है. वह नोएडा सेक्टर 73 में भाड़े के घर में रहकर पढ़ाई करती थी. स्कूल और कोचिंग में पढ़ाई के दौरान ही पूर्वी चंपारण जिला के तुरकौलिया थाना क्षेत्र स्थित सेमरा बेलवतिया के रहने वाले तालिफ रेजा से प्यार हो गया.

यूपी की रहने वाली है लड़कीः दोनों वर्ष 2009 से एक साथ रहने लगे. वर्ष 2018 में तालिफ रेजा दुबई चला गया. 2019 में लड़की भी दुबई चली गई. फिर रेजा ने लड़की का धर्म बदलवाकर इस्लामिक रीति-रिवाज से उसे शादी करने पर मजबूर कर दिया. इसके बाद दोनों दुबई में एक पति-पत्नी की तरह रहने लगे. कुछ दिन दुबई में रहने के बाद लड़की नोएडा चली आई. इसके बाद अक्टूबर 2022 में लड़की फिर से दुबई लौटी, तो वहां उसका पति नहीं था और जिस मकान में दोनों रहते थे, उसमें ताला लगा हुआ था. उसे पता चला कि उसका पति कुछ दिनों पहले ही भारत लौट गया है. वह किसी तरह से मकान के अंदर गई, तो उसके सारे जेवरात और पांच लाख कैश नहीं मिला. तालिफ सबकुछ लेकर भाग गया था.

पति के तलाश में मोतिहारी पहुंची लड़कीःतालिफ रेजा को खोजते हुए लड़की उसके घर पहुंची, लेकिन तालिफ ने उसे अपनाने से इंकार कर दिया. लड़की ने गांव वालों को सारी बातें बतायी और अपनी शादी के सबूत दिखाये. उसके बाद ग्रामीणों ने पहल की, लेकिन तालिफ और उसके परिजन मानने को तैयार नहीं हुए. उसके बाद लड़की ने तुरकौलिया थाना में आवेदन देकर पति तालिफ समेत पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी और ग्रामीणों के सहयोग से तालिफ के दरवाजे पर धरना पर बैठ गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details