पूर्वी चंपारण (मोतिहारी): जिला के पताही प्रखंड में किसान संगोष्ठी का आयोजन किया गया. प्रखंड के बाराशंकर पंचायत में आयोजित किसान संगोष्ठी का उद्घाटन आत्मा के प्रखंड अध्यक्ष चंद्रकिशोर कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया. बैठक में किसान सलाहकार सतीश झा ने किसानों को बेहतर खेती करने के तरीकों की जानकारी दी.
वैज्ञानिक तरीके से खेती में मिलेगा अधिक उपज
संगोष्ठी में किसानों के लिए चल रहे सरकार प्रायोजित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई. इस मौके पर आत्मा के प्रखंड अध्यक्ष चंद्रकिशोर कुमार ने किसानों को बताया कि कृषि इनपुट का लाभ जनवरी माह के अंत तक किसानों को दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि किसान वैज्ञानिक तरीके से खेती करके अधिक उपज प्राप्त कर सकते हैं.