बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: प्रशिक्षण के अंतिम दिन प्रशिक्षु आईएस और आईपीएस अधिकारियों के बीच हुआ फैंसी मैच - etv bihar news

मोतिहारी में प्रशिक्षण को आए आईएएस और आईपीएस अधिकारियों का फैंसी मैच (Fancy match in Motihari) गांधी मैदान में आयोजित किया गया. जिसका उद्घाटन डीएम शीर्षत कपिल अशोक और एसपी कुमार आशीष ने किया. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Fancy match
Fancy match

By

Published : Jan 6, 2022, 8:36 AM IST

Updated : Jan 6, 2022, 10:16 AM IST

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला में प्रशिक्षण को आए आईएएस और आईपीएस अधिकारियों का फैंसी मैच (Fancy match of IAS and IPS officers) गांधी मैदान में आयोजित हुआ. जिसका उद्घाटन डीएम शीर्षत कपिल अशोक और नवपदस्थापित एसपी कुमार आशीष ने किया.

ये भी पढ़ें- देश की 135 प्रदूषित शहरों में पहले नंबर पर मोतिहारी, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने जारी किया आंकड़ा

फैंसी मैच के लिए दो टीमें सत्याग्रह इलेवन और चंपारण इलेवन बनायी गयी थी. सत्याग्रह इलेवन टीम के कैप्टन गौरव ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए सत्याग्रह इलेवन की टीम ने निर्धारित 10 ओवरों के मैच मे 6 विकेट के नुकसान पर 73 रन बनाए. वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी चम्पारण इलेवन की टीम ने 8 ओवर तीन गेंदों मे 3 विकेट खोकर मैच जीत लिया.

देखें रिपोर्ट.

फैंसी मैच के उद्घाटन के बाद डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने बताया कि लोक सेवा आयोग के 2021 बैच के पास आउट प्रशिक्षु पदाधिकारियों की टीम जिले में प्रशिक्षण के लिए आई है. इन अधिकारियों ने ग्रामीण परिवेश में गांवों के लोगों के बीच जाकर सरकारी कार्यों का अध्ययन किया है. सभी अधिकारियों की ट्रेनिंग समाप्त होने पर फैंसी मैच का आयोजन किया गया है. फैंसी मैच में पारितोषिक का वितरण भी किया गया है.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Jan 6, 2022, 10:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details