बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: DM ने परिवार नियोजन जागरुकता रथ को किया रवाना - जागरुकता रथ रवाना

जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने गांधी मैदान में परिवार नियोजन जागरुकता रथ को हरी दिखाकर रवाना किया. जिले के सभी प्रखंडों में दो-दो जागरूकता रथ रवाना किया गया है.

परिवार नियोजन जागरुकता
परिवार नियोजन जागरुकता

By

Published : Feb 11, 2021, 8:05 PM IST

मोतिहारी: परिवार नियोजन जागरुकता रथ को हरी दिखाकर जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने गांधी मैदान से रवाना किया. केयर इंडिया, स्वास्थ्य विभाग और बिहार सरकार के संयुक्त तत्वावधान में पूर्वी चंपारण जिला के सभी प्रखंडों में दो-दो जागरुकता रथ रवाना किया गया है. यह रथ जिला के लोगों में परिवार नियोजन के प्रति जागरुकता फैलाएगी.

ये भी पढ़ें-पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 1 नक्सली ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

तेजी से बढ़ रही है जनसंख्या
वहीं, इस मौके पर जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने कहा कि मौजूदा समय में देश सहित पूरे बिहार में तेजी से जनसंख्या बढ़ रही है. जिससे सामाजिक और आर्थिक अस्थिरता पैदा होती जा है. उन्होंने कहा कि केयर इंडिया, स्वास्थ्य विभाग और बिहार सरकार की तरफ से प्रचार-प्रसार के माध्यम से परिवार नियोजन के प्रति लोगों को जागरूक करने की कोशिश की जा रही है.

परिवार नियोजन जागरुकता

मार्च तक परिवार नियोजन का होगा प्रचार-प्रसार
जागरुकता अभियान के दौरान गांधी मैदान से 54 जागरुकता रथ को रवाना किया गया है. जिले के सभी 27 प्रखंडों में दो-दो जागरुकता रथ भ्रमण करेगी और परिवार नियोजन के बारे में लोगों को बतायेगी. जिले के विभिन्न दलित और महादलित टोला में विशेष रुप से जागरुकता रथ जाएगी. जहां दलित-महादलित बस्ती के लोगों को परिवार नियोजन के प्रति प्रेरित करने का कार्य करेगी. जिले के सभी प्रखंडों के लिए निकला जागरुकता रथ मार्च तक परिवार नियोजन के बारे में प्रचार-प्रसार करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details