मोतिहारी: पूर्वी चंपारण के पचपकड़ी में प्रसव के दौरान गर्भवती महिला की मौत हो गई. मामला पचपकड़ी के एक निजी क्लिनिक से जुड़ा हुआ है. बताया जाता है कि गर्भवती महिला का चिकित्सक ने ऑपरेशन कर दिया. ऑपरेशन के बाद नवजात तो बच गया. लेकिन महिला की मौत हो गई.
मोतिहारी: गर्भवती महिला की मौत के बाद परिजनों ने काटा बवाल, क्लीनिक के बाहर किया हंगामा - मोतिहारी न्यूज
मोतिहारी के पचपकड़ी में प्रसव के दौरान गर्भवती महिला की मौत हो गई. जिसके बाद लोगों ने जमकर बवाल काटा.
जिसके बाद परिजन आक्रोशित हो उठे. उन्होंने क्लीनिक पर जमकर हंगामा किया. लोगों के आक्रोश को देख क्लीनिक के स्टाफ फरार हो गए. मृत महिला के परिजन गोपाल पंडित ने बताया कि महिला को प्रसव पीड़ा होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां कई तरह की जांच के बाद डॉक्टर ने ऑपरेशन करने की बात कही.
ऑपरेशन के बाद बिगड़ने लगी हालत
परिजनों की मानें तो बीते देर शाम डॉक्टर ने ऑपरेशन कर दिया. ऑपरेशन के बाद बच्चा का जन्म हुआ. लेकिन महिला की हालत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई. महिला की मौत हो जाने के बाद क्लीनिक कर्मियों ने रेफर के बहाने शव को उसके घर पहुंचा दिया और फरार हो गए. बाद में परिजनों ने क्लीनिग पहुंचकर हंगामा करना शुरू कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को शांत कराया. हालांकि घटना को लेकर कोई आवेदन थाना में नहीं दिया गया है.