मोतिहारी:बिहार के पूर्वी चंपारण नकली खाद फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया. पुलिस ने फैक्ट्री में छापा मारकर (Police raids fake fertilizer factory in Motihari ) यहां से भारी मात्रा में नकली खाद, बीज और कीटनाशक बरामद किये गए. मौके से चार मजदूरों को भी हिरासत में लिया गया है. जिला के चकिया थाना क्षेत्र में पुलिस ने नकली खाद फैक्ट्री का उद्भेदन किया है.
ये भी पढ़ेंःकटिहार: फलका में नकली खाद बनाने वाली फैक्ट्री का खुलासा, 3 लोगों की गिरफ्तारी
फैक्ट्री में काम कर रहे चार मजदूर गिरफ्तारः फैक्ट्री में खाद और बीज पैकिंग कर रहे चार मजदूरों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. पुलिस को नकली खाद और बीज की फैक्ट्री संचालन की गुप्त सूचना मिली थी. इसी आधार पर चकिया नगर पंचायत क्षेत्र के प्रोफेसर काॅलोनी स्थित उत्सव भवन के पीछे बागीचे में पुलिस ने छापा मारा. बगीचे में चल रहे नकली खाद फैक्ट्री का इसके बाद उद्भेदन किया गया. पुलिस की छापेमारी अभी भी जारी है.
कई ब्रांडेड कंपनियों के रैपर बरामदः पुलिस ने फैक्ट्री से बड़ी मात्रा में नकली बीज,उर्वरक और कीटनाशक दवा बरामद किया है. मौके से कई ब्रांडेड कंपनियों के रैपर भी बरामद किए गए हैं. पुलिस फैक्ट्री मालिक की तलाश में जुट गई है. पुलिस के अनुसार नकली खाद, बीज और कीटनाशक की फैक्ट्री संतोष कुमार संचालित करता है. उसकी पहचान कर ली गई है.