बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्वी चंपारण: जाली नोट का कारोबारी और पॉक्सो एक्ट का आरोपी गिरफ्तार - मोतिहारी का रक्सौल थाना

रक्सौल थाना क्षेत्र से पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के आरोपी और जाली नोट के कारोबारी को गिरफ्तार किया है.

Pocso Act accused arrested in East Champaran
Pocso Act accused arrested in East Champaran

By

Published : Mar 7, 2021, 10:23 PM IST

पूर्वी चंपारण: जिले के रक्सौल थाना क्षेत्र से पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के आरोपी और जाली नोट के कारोबारी को दबोच लिया. पुलिस ने आरोपी को रक्सौल बाजार से गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें:-महिला दिवस स्पेशल: पद्मश्री सुधा वर्गीज ने बदली लाखों दलितों की जिंदगी, अब हैं महिलाओं की आवाज

लंबे समय से पुलिस कर रही थी तलाश
पुलिस के अनुसार रक्सौल के इस्लामपुर गांव निवासी निक्की मियां पिछले काफी समय से फरार चल रहा था. जिसकी तलाश पुलिस लंबे समय से कर रही थी. निक्की मियां के बारे में जानकारी मिलने पर बाजार क्षेत्र से उसकी गिरफ्तारी हुई है.

यह भी पढ़ें:-बेगूसराय में मुस्लिम लड़की ने हिन्दू लड़के से रचाई शादी, बोली- 'प्यार का कोई मजहब नहीं'

रक्सौल और महिला थाना में दर्ज है मामला
गिरफ्तार निक्की मियां पर रक्सौल थाना में 489ए/ 489 बी/ 489 सी के तहत कांड संख्या 300/17 और मोतिहारी महिला थाना में 376/ 342/ 201/ 34 और 4/6 के तहत कांड संख्या 147/20 दर्ज है. बता दें कि, आरोपी निक्की मियां पर एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने का आरोप है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details