बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी में ब्रांडेड कंपनी का 30 लाख का नकली सामान बरामद, 3 गिरफ्तार - ETV Bharat News

पूर्वी चंपारण जिले में पुलिस ने ब्रांडेड कंपनी के करीब 30 लाख रुपये का नकली सामान बरामद किया है. वहीं तीन दूकानदारों को भी गिरफ्तार किया गया है. दिल्ली से आए हिंदुस्तान लिवर कम्पनी के ऑपरेशन मैनेजर ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से चकिया से बड़ी मात्रा में सौंदर्य प्रसाधन की नकली सामग्रियां बरामद की है. पढ़ें पूरी खबर.

30 लाख रुपये का नकली सामान बरामद
30 लाख रुपये का नकली सामान बरामद

By

Published : Feb 24, 2022, 10:57 PM IST

मोतिहारी:पूर्वी चंपारण जिला में ब्रांडेड कम्पनियों के नकली सामानों की बिक्री जोरों पर चल रही है. हिंदुस्तान लीवर लिमिटेड कंपनी के नकली कॉस्मेटिक सामानों की जिले में धड़ल्ले से बिक्री हो रही है. इसी कड़ी में दिल्ली से आए कम्पनी के ऑपरेशन मैनेजर ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से चकिया शहर के तीन अलग-अलग दुकानों में छापेमारी कर बड़ी मात्रा में सौंदर्य प्रसाधन की नकली सामग्रियां बरामद (Fake Goods Worth Rs 30 Lakh Recovered) की है.

ये भी पढे़ं-दानापुर में नकली शराब फैक्ट्री का खुलासा, पैकिंग सामग्री जब्त, 3 गिरफ्तार

नकली सामान बेचने के आरोप में तीन लोगों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जब्त नकली सामानों का बाजार मूल्य लगभग 30 लाख रुपया बताया जा रहा है. हिंदूस्तान लीवर लिमिटेड कंपनी के ऑपरेशन मैनेजर सुभाष कुमार शर्मा ने बताया कि दूकानदारों द्वारा नकली कॉस्मेटिक बिक्री किए जाने की लगातार शिकायतें मिल रही थी. जिसकी शिकायत के आधार पर स्थानीय पुलिस के सहयोग से तीन दुकानों में छापेमारी की गई है. जिसमें लगभग 25 से 30 लाख के कॉस्मेटिक सामान जब्त किए गए हैं.

ऑपरेशन मैनेजर ने बताया कि पुलिस ने तीन दुकानदारों को भी गिरफ्तार किया है. छापेमारी के बाद तीन दुकानों से हिन्दुस्तान लीवर लिमिटेड के नकली कॉस्मेटिक सामानों की बरामदगी को लेकर कंपनी के ऑपरेशन मैनेजर सुभाष शर्मा ने थाना में आवेदन दिया है. गिरफ्तार किये गए दुकानदारों में अवधेश प्रसाद, मो.अखलाक और संतोष कुमार शामिल हैं.

ये भी पढ़ें-जाली करेंसी नेटवर्क से जुड़े 4 अपराधी गिरफ्तार, लाखों के नकली नोट और कलर प्रिंटर बरामद

ये भी पढ़ें-कटिहारः नकली खाद बनाने वाली फैक्ट्री का खुलासा, सैकड़ों बोरा खाद जब्त

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details