मोतिहारी:पूर्वी चंपारण जिला में ब्रांडेड कम्पनियों के नकली सामानों की बिक्री जोरों पर चल रही है. हिंदुस्तान लीवर लिमिटेड कंपनी के नकली कॉस्मेटिक सामानों की जिले में धड़ल्ले से बिक्री हो रही है. इसी कड़ी में दिल्ली से आए कम्पनी के ऑपरेशन मैनेजर ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से चकिया शहर के तीन अलग-अलग दुकानों में छापेमारी कर बड़ी मात्रा में सौंदर्य प्रसाधन की नकली सामग्रियां बरामद (Fake Goods Worth Rs 30 Lakh Recovered) की है.
ये भी पढे़ं-दानापुर में नकली शराब फैक्ट्री का खुलासा, पैकिंग सामग्री जब्त, 3 गिरफ्तार
नकली सामान बेचने के आरोप में तीन लोगों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जब्त नकली सामानों का बाजार मूल्य लगभग 30 लाख रुपया बताया जा रहा है. हिंदूस्तान लीवर लिमिटेड कंपनी के ऑपरेशन मैनेजर सुभाष कुमार शर्मा ने बताया कि दूकानदारों द्वारा नकली कॉस्मेटिक बिक्री किए जाने की लगातार शिकायतें मिल रही थी. जिसकी शिकायत के आधार पर स्थानीय पुलिस के सहयोग से तीन दुकानों में छापेमारी की गई है. जिसमें लगभग 25 से 30 लाख के कॉस्मेटिक सामान जब्त किए गए हैं.