बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी में CDPO की परीक्षा में फर्जी परीक्षार्थी गिरफ्तार, दूसरे के स्थान पर पेपर दे रही थी लड़की - नकली परीक्षार्थी गिरफ्तार

सीडीपीओ भर्ती परीक्षा के दौरान पूर्वी चंपारण जिला में एक फर्जी महिला परीक्षार्थी पकड़ी (Fake Female Examinee Arrest in Motihari) गई है. मोतिहारी शहर के डॉ. एसकेएस महिला कॉलेज परीक्षा केंद्र पर दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने के आरोप में एक लड़की को केंद्राधीक्षक पकड़ लिया. पढ़ें पूरी रिपोर्ट...

फर्जी परीक्षार्थी गिरफ्तार
फर्जी परीक्षार्थी गिरफ्तार

By

Published : May 15, 2022, 10:53 PM IST

मोतिहारी:बिहार के मोतिहारी में सीडीपीओ की परीक्षा (CDPO Exam in Motihari) में नकली परीक्षार्थी पकड़ गई.बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित बाल विकास परियोजना पदाधिकारी भर्ती परीक्षा के दौरान पूर्वी चंपारण जिला में एक फर्जी महिला परीक्षार्थी गिरफ्तार हुई है. मोतिहारी शहर के डॉ. एसकेएस महिला कॉलेज परीक्षा केंद्र पर दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने के आरोप में एक लड़की को केंद्राधीक्षक ने छतौनी पुलिस के हवाले कर दिया.

ये भी पढ़ें-BPSC CDPO Exam: दरभंगा में धराया मधेपुरा का मुन्ना भाई, जूते में रखा था मोबाइल

नकली परीक्षार्थी गिरफ्तार:सहायक केंद्राधीक्षक मो. इरशाद आलम के लिखित बयान पर छतौनी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गई है. पुलिस ने दूसरी लड़की के स्थान पर परीक्षा दे रही लड़की को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई शुरु कर दी है. सहायक केंद्राधीक्षक इरशाद आलम द्वारा दर्ज कराये गए प्राथमिकी के अनुसार डॉ. एसकेएस महिला कॉलेज में बीपीएससी द्वारा आयोजित बाल विकास परियोजना पदाधिकारी भर्ती के लिए परीक्षा केंद्र बनाया गया था. जिस परीक्षा केंद्र पर 600 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे थे.

पुलिस कानूनी कार्रवाई में जुटी:मिली जानकारी के अनुसार कमरा संख्या एक में वीक्षण कार्य कर रही डॉ. संध्या कुमारी को परीक्षा दे रही एक लड़की पर शंका हुई जिसके बाद संध्या कुमारी ने परीक्षा दे रही लड़की से नाम पूछा तो लड़की ने अपना नाम मेधया कृति बताया. लेकिन अन्य विवरण बताने से वह इंकार कर गई. उसके बाद वीक्षक डॉ. संध्या कुमारी ने कार्यालय प्रवेश प्रति से परीक्षा दे रही लड़की के पास उपलब्ध प्रवेश पत्र से मिलान किया तो सच्चाई सामने आई.

पकड़ी गई लड़की ने सच किया स्वीकार: वीक्षक संध्या कुमारी ने केंद्राधीक्षक को इस बात की मौखिक और लिखित जानकारी दी. केंद्राधीक्षक ने पकड़ी गई लड़की से पूछताछ की तो उसने सारी सच्चाई बता दी. पकड़ी गई लड़की का नाम स्वाति कुमारी उर्फ छोटी कुमारी है. वह पश्चिमी चंपारण जिला के साठी थाना क्षेत्र के सतवरिया गांव की रहने वाली है और वह मोतिहारी शहर के चांदमारी स्थित दुर्गा मंदिर के पास रहकर स्नातक की पढ़ाई कर रही थी.स्वाति उर्फ छोटी एसकेएस परीक्षा केंद्र पर मेधया कृति के नाम पर परीक्षा दे रही थी. जिसका रौल नंबर 315835 है.

'जिस मेध्या कृति के नाम पर स्वाति परीक्षा दे रही थी. वो मेधया कृति नगर थाना क्षेत्र के बेलबनवा की रहने वाली है. उसकी पड़ताल की जा रही है. एसकेएस कॉलेज परीक्षा केंद्र के सहायक केंद्राधीक्षक के लिखित बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है और दूसरे के नाम पर परीक्षा देने की आरोपी लड़की को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.'- नित्यानंद चौहान, छतौनी थानाध्यक्ष

CDPO परीक्षा में धड़े गए कई मुन्ना भाई:गौरतलब है किबिहार लोक सेवा आयोग ने सीडीपीओ प्रारंभिक परीक्षा के दौरान रविवार को दरभंगा जिले के सीएम कॉलेज केंद्र पर एक मुन्ना भाई पकड़ा (Munna Bhai Caught In Darbhanga During BPSC CDPO Exam) है. उम्मीदवार परीक्षा केंद्र के भीतर मोबाइल के लेकर प्रवेश कर गया था. उसने जूते के भीतर मोबाइल को छुपाकर रखा था. मामले की जानकारी मिलते ही केंद्राधीक्षक ने युवक को पुलिस के हवाले कर दिया. प्रारंभिक पूछताछ में युवक मधेपुरा जिले का नागरिक बताया जा रहा है.

बीपीएससी प्रश्नपत्र लीक मामला: वहीं, बदा दें कि बीपीएससी 67वीं पीटी केप्रश्न पत्र लीक (BPSC Paper Leak Case) मामले की जांच में अब तक आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मामले की जांच कर रही आर्थिक अपराध इकाई की टीम को कई अहम जानकारियां मिली है. इस पूरे पेपर लीक कांड मामले का सरगना आनंद गौरव और पिंटू यादव को बताया गया है.
ये भी पढ़ें-मोतिहारी: BPSC परीक्षा पेपर लीक के बाद CDPO परीक्षा बनी चुनौती, DM ने की हाई लेवल मीटिंग

ये भी पढ़ें-BPSC Paper Leak case: पटना के कदमकुआं से दो युवक गिरफ्तार, EoU ने जब्त किया लैपटॉप और पेनड्राइव

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details