बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: पुलिस के हत्थे चढ़ा CBI का SP बताकर रौब झाड़ने वाला शातिर ठग - Thug arrested in East Champaran

पूर्वी चंपारण में पुलिस ने एक शातिर ठग (Thug) को गिरफ्तार किया है. आरोपी सीबीआई (CBI) का एसपी बताकर अधिकारियों पर रौब झाड़ता था. अमोल कुमार के पास से पुलिस ने नगद 5 लाख 60 हजार रुपए समेत कई फर्जी कागजात और मोहर बरामद की है.

पूर्वी चंपारण
पूर्वी चंपारण

By

Published : Jul 15, 2021, 11:07 PM IST

पूर्वी चंपारण:बिहार के मोतिहारी (Motihari) में खुद को सीबीआई (CBI) का एसपी बताकर अधिकारियों पर रौब झाड़ने वाले एक युवक अमोल कुमार को पुलिस ने गोविंदगंज थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. आरोपी खुद को सीबीआई का एसपी बताकर ठगी करता था.

ये भी पढ़ें-मोतिहारी में ट्रस्ट बनाकर 137 करोड़ की ठगी, 60 हजार महिलाओं से ऐंठ लिए पैसे

गिरफ्तार आरोपी के पास से पुलिस ने 5 लाख 60 हजार रुपए नगद, सीबीआई का आईकार्ड, लेटरपैड, नियुक्ति पत्र, भारत सरकार की मोहर और एक मोबाइल समेत कई चीजों को बरामद किया है. पूछताछ में अमोल ने बताया कि पिछले दो सालों से वह फर्जी सीबीआई बनकर ठगी करता था और अधिकारियों के साथ अन्य लोगों पर रौब झाड़ता था.

देखें रिपोर्ट

''गोविंदगंज थाना क्षेत्र के राजेपुर गांव के रहने वाले अमोल कुमार द्वारा खुद को सीबीआई का एसपी बताकर ठगी किए जाने की जानकारी मिली थी. जिसके सत्यापन के लिए एक टीम का गठन किया गया. जांच के बाद मामला सही पाए जाने पर पुलिस ने अमोल को हिरासत में लेकर पूछताछ की. तब उसकी सच्चाई सामने आई. अमोल के घर की तलाशी लेने पर कई फर्जी कागजात और मोहर बरामद हुए हैं.''-नवीन चंद्र झा, एसपी

ये भी पढ़ें-कैमूर: थानों में डाटा एंट्री ऑपरेटर की नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले दो युवक गिरफ्तार

गिरफ्तार अमोल के पास से उसका फर्जी नियुक्ति पत्र समेत कई फर्जी कागजात बरामद हुए है. जिसमें अमोल की सीबीआई के एएसपी से एसपी में पदोन्नती का फर्जी पत्र भी मिला. जिस पत्र को भी उसने खुद बनाया था. इसके अलावा सीबीआई के 'लोगो' वाले लिफाफे, लेटर पैड और कई मोहर भी अमोल के पास से मिले हैं. अमोल कुमार की शादी जिला के केसरिया थाना क्षेत्र में एक मुखिया की बेटी से शादी तय हुई है. अमोल की शादी में सीबीआई एसपी के नाम पर उसे अच्छी खासी दहेज मिल रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details