मोतिहारीःरक्सौल इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट की सड़क एवं यातायात सुविधाएं बढ़ायी (Facilities will increase at Raxaul Integrated Check Post) जायेंगी. भारत सरकार के विदेश मंत्रालय के निर्देश पर सोमवार को आईसीपी रक्सौल से संबंधित संबंधित पदाधिकारियों के मोतिहारी डीएम शीर्षत कपिल अशोक(Motihari DM sheershat Kapil Ashok)ने अपने कार्यालय कक्ष में बैठक की. डीएम शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुई. पड़ोसी देश नेपाल के साथ सुलभ संबंध बनाना और राजस्व में बढ़ोतरी के उद्देश्य से डीएम ने कई निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें-नेपाल से आनेवाली गाड़ियों की होगी सघन चेकिंग, मीटिंग में विशेष सचिव ने दिए खास निर्देश
"पड़ोसी राष्ट्र से बेहतर संबंध और राजस्व के मुद्दे पर अधिकारियों के साथ चर्चा की गई. साथ ही रक्सौल इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट पर यातायात सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए कदम उठाने पर सहमति बनी."- शीर्षत कपिल अशोक, डीएम पूर्वी चंपारण