मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के हरसिद्धि थाना क्षेत्र में दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर ( Two Bike Collision ) के दौरान जबरदस्त विस्फोट हुआ. इस घटना में दोनों बाइक सवार तीन लोग जख्मी हो गए. एक बाइक के डिक्की में बम होने की आशंका जाहिर की जा रही है. टक्कर के दोरान डिक्की में रखे बम के विस्फोट होने की बात कही जा रही है.
बताया जा रहा है कि तीनों जख्मी युवक हरसिद्धि थाना क्षेत्र के पैठानपट्टी और दरियापुर के रहने वाले हैं. दोनो बाइक में जैल मुरारपुर गांव के समीप टक्कर हुई है. जख्मियों में विक्की कुमार और विवेक कुमार के अलावा दरियापुर का रहने वाला नूर हसन है.
ये भी पढ़ें- मोतिहारी में फेसबुक पोस्ट पर बवाल! पुलिस वाले ने बोला- 'पत्नी से कहिए टावल में बाहर आए', एसपी बोले- ये अफवाह है