बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: दो बाइक की टक्कर के दौरान हुआ जबरदस्त विस्फोट, तीन जख्मी - etv bharat bihar news

बिहार के पूर्वी चंपारण के हरसिद्धि थाना क्षेत्र में दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर के दौरान विस्फोट ( Explosion In Collision of Two Bikes ) हुआ. इस घटना में दोनों बाइक पर सवार तीन लोग जख्मी हो गए. पढ़ें पूरी खबर..

accident
accident

By

Published : Dec 1, 2021, 9:35 PM IST

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के हरसिद्धि थाना क्षेत्र में दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर ( Two Bike Collision ) के दौरान जबरदस्त विस्फोट हुआ. इस घटना में दोनों बाइक सवार तीन लोग जख्मी हो गए. एक बाइक के डिक्की में बम होने की आशंका जाहिर की जा रही है. टक्कर के दोरान डिक्की में रखे बम के विस्फोट होने की बात कही जा रही है.

बताया जा रहा है कि तीनों जख्मी युवक हरसिद्धि थाना क्षेत्र के पैठानपट्टी और दरियापुर के रहने वाले हैं. दोनो बाइक में जैल मुरारपुर गांव के समीप टक्कर हुई है. जख्मियों में विक्की कुमार और विवेक कुमार के अलावा दरियापुर का रहने वाला नूर हसन है.

ये भी पढ़ें- मोतिहारी में फेसबुक पोस्ट पर बवाल! पुलिस वाले ने बोला- 'पत्नी से कहिए टावल में बाहर आए', एसपी बोले- ये अफवाह है

विवेक के अनुसार, वह अपने भगीना विक्की के साथ एक शादी समारोह में हिस्सा लेने के लिए बंजरिया थाना क्षेत्र के चैलाहां जा रहा थी. उसी दौरान विपरित दिशा से आ रहे बाइक सवार ने टक्कर मार दी. इस दौरान हुई विस्फोट में वह और विक्की, दोनों जख्मी हो गए.

ये भी पढ़ें- पूर्वी चंपारण में बेखौफ बदमाश: ATM सहित कैश ले उड़े चोर, स्कॉर्पियो से ले गए एटीएम मशीन

घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. साथ ही पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.

नोट: ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details