मोतिहारी:जिले में 6 दिन पहले ऑटो चालक सन्नी कुमार की हत्या कर दी गई थी. हत्या के छह दिनों के बाद पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. हत्या में शामिल दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल चाकू,दो मोबाईल और ऑटो से लूटे गए चार बैटरी को भी बरामद किया हैं.
मोतिहारी के ऑटो चालक की हत्या का पुलिस ने 6 दिनों में किया खुलासा, अपराधी गिरफ्तार - Motihari
मोतिहारी के रमना निवासी सन्नी कुमार कि हत्या का खुलासा पुसिस ने कर दिया. पुलिस ने अपराधी के पास से चाकू,दो मोबाईल और ऑटो से लूटे गए चार बैटरी को भी बरामद किया हैं. फरार अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
एसपी उपेंद्र शर्मा
मोतिहारी के ऑटो चालक सन्नी कुमार की हत्या का पता पुलिस ने महज 6 दिनों में लगा लिया. सन्नी का शव मिलने पर परिजनों ने शहर के गांधी चौक पर जमकर बवाल काटा था. जिसके बाद पुलिस ने जांच तेज कर दी और हफ्ते भर के अंदर में अपराधी को पकड़ लिया. हत्या में चार लोग शामिल थे. जिसमे से दो को पुलिस ने पकड़ लिया है. जबकि दो अपराधी अभी भी फरार हैं. फरार दो अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है.