पूर्वी चंपारण:बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ गई हैं. सभी राजनीतिक पार्टियां अपने विभिन्न प्रकोष्ठ को सशक्त बनाने में जुटी हुई है. इसके तहत आरजेडी जिलाध्यक्ष शिव लाल सहनी ने अति पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ का विस्तार किया. साथ ही कई विधानसभा क्षेत्र के लिए अति पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रभारी और प्रखंडों के अध्यक्ष मनोनित किए गए.
कमेटी का विस्तार
कमेटी के विस्तार के मौके पर जिलाध्यक्ष शिवलाल सहनी ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर कमेटी का विस्तार किया गया है. इससे पार्टी की मजबूती के साथ चुनावी गतिविधियां आसानी से हो पाएंगी. उन्होंने कहा कि इस बार जिले के सभी बारह विधानसभा क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार चुनाव जीतेंगे.