मोतिहारी: बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ के आह्वान पर जिला के कार्यपालक सहायकों का दो दिवसीय सांकेतिक हड़ताल सोमवार से शुरू हुई. सरकार के निर्णय के विरोध में सांकेतिक हड़ताल कर रहे कार्यपालक सहायकों ने समाहरणालय गेट पर धरना भी दिया. इस दौरान हाथों में बैनर लिए कार्यपालक सहायकों ने अपने मांगों के समर्थन में सरकार विरोधी नारे भी लगाए.
पढ़े:पटना: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सफाई कर्मियों ने की आर्थिक सम्मान देने की मांग
दो दिवसीय हड़ताल और धरना शुरू
हड़ताल और धरना का नेतृत्व कर रहे कार्यपालक सेवा संघ के जिलाध्यक्ष नासिर खान ने बताया कि सरकार बेल्ट्रॉन के माध्यम से दक्षता परीक्षा लेने का दबाब बना रही है. जिसके विरोध में उनके संघ के आह्वान पर दो दिवसीय धरना और हड़ताल शुरू की गई है. उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि सरकार अगर 48 घंटे के अंदर अपना निर्णय नहीं बदलती है, तो कार्यपालक सहायक बाध्य होकर बेमियादी हड़ताल और धरना शुरू करेंगे.
दो दिवसीय हड़ताल और धरना शुरू दक्षता परीक्षा लेने का निर्णय
दरअसल, सरकार ने कार्यपालक सहायकों का दक्षता परीक्षा लेने का निर्णय लिया है, जिसके लिए बेल्ट्रॉन को नोडल एजेंसी बनाया गया है. जिसका विरोध कार्यपालक सहायक कर रहे हैं. उनलोगों का कहना है कि पूर्व में हीं उनलोगों की तीन परीक्षाएं डीएम की निगरानी में हो चुकी है. इसलिए सरकार के इस निर्णय का वे लोग विरोध कर रहे हैं.