मोतिहारी: पूर्वी चंपारण के उत्पाद अधीक्षक अविनाश प्रकाश के आवास पर बीते बुधवार को विशेष निगरानी विभाग की छापेमारी (Raid On Residence Of Excise Superintendent) की गई. छापेमारी के दौरान उनके आवास से करोड़ों की सम्पति के कागजात मिले हैं. इसके साथ ही लगभग 24 जमीन के प्लॉट के कागजत भी पाए गए हैं. घर की तलाशी के दौरान कई बीमा और एफडी के कागज मिले हैं. साथ ही विभिन्न बैंको के पासबुक बरामद किए गए हैं, लेकिन नकद रुपये बरामद नहीं हुआ है.
इसे भी पढ़ें:मोतिहारी: उत्पाद विभाग के अधीक्षक के ठिकानों पर स्पेशल विजिलेंस की रेड
विशेष निगरानी यूनिट (Special Surveillance Unit) के डीएसपी राकेश कुमार ने बताया कि उत्पाद अधीक्षक के मोतिहारी स्थित भाड़े के आवास में तलाशी के दौरान लगभग करोड़ों की सम्पति के कागजात मिले हैं. उन्होंने बताया कि 23 जमीन के कागज के अलावा छह बीमा के कागजात मिले हैं. राकेश कुमार के अनुसार सात एफडी के कागज के अलावा कई बैंकों के पासबुक बरामद हुए हैं. उन्होंने बताया कि बरामद कागजातों में किए गए निवेश को अभी जोड़ा नहीं गया है. अन्य जगहों पर हुई छापेमारी में बरामद सम्पति को मिलाकर जोड़ा जाएगा. तब जाकर सही आकलन किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें:खगड़िया: मोतिहारी उत्पाद विभाग के अधीक्षक के आवास पर निगरानी विभाग की रेड