पूर्वी चंपारण (मोतिहारी) : शराबबंदी के बावजूद बिहार के कई जिलों में जहरीली शराब कांड के बाद शराब कारोबारियों के खिलाफ मुहिम तेज हो गई है. पूर्वी चंपारण में उत्पाद विभाग (Excise Raids In East Champaran) और जिला पुलिस शराब कारोबारियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है. अगल-बगल के जिला की पुलिस से समन्वय स्थापित कर कई शराब भट्ठियों को नष्ट किया गया और सैकड़ों लीटर से ज्यादा कच्चा स्प्रिट समेत अर्धनिर्मित शराब नष्ट किए गए. हालांकि, छापेमारी के दौरान माफिया फरार हो गये.
ये भी पढ़ें : मुजफ्फरपुर में तस्करों पर नकेल, छापेमारी 6 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद
मोतिहारी और गोपालगंज उत्पाद विभाग ने एएलटीई तथा बैकुंठपुर पुलिस के साथ संयुक्त रुप से दियारा क्षेत्र में अभियान चलाकार एक दर्जन से अधिक शराब भट्ठियों को ध्वस्त किया. टीम ने पूर्वी चंपारण जिला के संदरापुर और गोपालगंज जिला के सलेमपुर दियारा में छापेमारी की है. छापेमारी के दौरान सैकड़ों लीटर कच्चा स्प्रिट के अलावा निर्मित और अर्द्धनिर्मित शराब को पुलिस ने नष्ट किया. साथ हीं शराब बनाने के उपकरण को भी नष्ट किया गया है.