बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार : उत्पाद विभाग को मिली बड़ी सफलता, 1 करोड़ की विदेशी शराब जब्त - purnea

बिहार पुलिस और उत्पाद विभाग की ओर से शराब तस्करी के खिलाफ जारी अभियान में मोतिहारी, पूर्णिया और जमुई जिले से भारी मात्रा में शराब जब्त कर कई लोगों को गिरफ्तार किया है.

विदेशी शराब जब्त
विदेशी शराब जब्त

By

Published : Jul 15, 2020, 6:38 PM IST

Updated : Jul 20, 2020, 7:04 PM IST

मोतिहारी/पूर्णिया/जमुई: बिहार में पूर्ण शराब बंदी होने के बावजूद शराब की तस्करी जोरों पर है. बिहार पुलिस और उत्पाद विभाग की ओर से शराब तस्करी के खिलाफ जारी अभियान में पिछले 24 घंटे के दौरान मोतिहारी, पूर्णिया और जमुई जिले से भारी मात्रा में शराब जब्त कर कई लोगों को गिरफ्तार किया है.

जमुई में विदेशी शराब बरामद

70 लाख रुपये की शराब जब्त
मोतिहारी में पुलिस ने टैंकर में छुपाकर लाए जा रहे विदेशी शराब की एक बड़ी खेप पकड़ी है. साथ ही 3 शराब कारोबारी भी गिरफ्तार किया है. जब्त शराब की कीमत 70 लाख रुपये बतायी जा रही है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर टैंकर समेत शराब पकड़ा है. शराब का यह खेप हरियाणा से बेगूसराय जा रहा था. जब्त शराब हरियाणा निर्मित है. कुल 478 कार्टन में लगभग 4745 लीटर शराब जब्त किया गया है. वहीं पुलिस गिरफ्तार कारोबारियों से पूछताछ कर रही है.

देखें पूरी रिपोर्ट

20 लाख रुपये की शराब जब्त
पूर्णिया में उत्पाद विभाग ने चेकिंग के दौरान एक ट्रक और पिकअप वैन से लगभग 20 लाख रुपए की विदेशी शराब जब्त कर ली है. जब्त शराब को बंगाल से पूर्णिया के अलावा अररिया जिले में ले जाया जा रहा था. जब्त शराब के साथ 3 शराब तस्कर को भी हिरासत में लिया गया है. उत्पाद अधीक्षक दीनबन्धु ने बताया कि जानकारी मिली थी कि भारी मात्रा में बंगाल से पूर्णिया के रास्ते विदेशी शराब लाया जा रहा है. जिसे लेकर दालकोला चेक पोस्ट के पास चेकिंग के दौरान एक ट्रक और पिकअप वैन से भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त किया गया.

दीनबन्धु, उत्पात अधीक्षक, पूर्णिया

वाहन चेकिंग अभियान के दौरान शराब जब्त
जमुई में मद्य निषेध विभाग और चंद्रमंडीह पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. गुप्त सूचना के आधार पर मद्य निषेध विभाग और चंद्रमंडीह पुलिस ने बिहार-झारखंड बॉर्डर के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया था. तभी झारखंड की ओर से आ रहे एक ट्रक को पुलिस ने रोका, तो उसके चालक का व्यवहार अजीब लगा. संदेह होने पर ट्रक चालक को पकड़कर उसपर मद्य निषेध विभाग और चंद्रमंडीह पुलिस ने दबीश डाली तो ट्रक चालक और खलासी ने सब कुछ उगल दिया. उसने बताया कि ट्रक में बॉक्स बनाकर शराब रखी गई है. जिसकी डिलेवरी मुजफ्फरपुर में की जानी थी.

मोतिहारी में भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद
Last Updated : Jul 20, 2020, 7:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details