बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: उत्पाद विभाग ने ट्रक समेत 80 लाख की विदेशी शराब किया जब्त

उत्पाद विभाग ने बड़ी मात्रा में विदेशी शराब की खेप जब्त की है. शराब की इस खेप को भूसा लदे ट्रक में छुपाकर रखा गया था. जब्त शराब की कीमत 80 लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस मामले में गिरफ्तार ट्रक चालक से पूछताछ कर रही है.

मोतिहारी
80 लाख का विदेशी शराब किया जब्त

By

Published : Jun 12, 2021, 2:22 PM IST

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण के उत्पाद विभाग (Excise Department) ने बड़ी मात्रा में विदेशी शराब (Foreign Liquor) जब्त किया है. विदेशी शराब की इस खेप को भूसा लदे ट्रक में छुपाकर रखा गया था. उत्पाद विभाग ने पिपराकोठी थाना क्षेत्र के मोहनापुल के पास ये शराब लदा ट्रक जब्त किया है. जब्त शराब की कीमत 80 लाख रुपये बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें :औरंगाबाद: शराब की खेप बरामद, तस्कर फरार, 5 के खिलाफ FIR दर्ज

भूसा लदे ट्रक से शराब बरामद
उत्पाद अधीक्षक अविनाश प्रकाश ने बताया कि शराब की एक बड़ी खेप आने की गुप्त सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर मोहनापुल के पास घेराबंदी की गई थी और सभी गाड़ियों की जांच की जा रही थी. उसी दौरान एक भूसा लदे ट्रक से विदेशी शराब की खेप को जब्त किया गया.

भूसा लदे ट्रक से बरामद हुआ शराब

जब्त शराब की कीमत 80 लाख रुपये
ट्रक से उत्पाद विभाग ने 408 कार्टन शराब बरामद किया है. साथ ही ट्रक चालक विक्रम सिंह मेघवाल को भी गिरफ्तार कर लिया गया. बताया जा रहा है कि ट्रक चालक मध्य प्रदेश के शाहजहांपुर का रहने वाला है. ट्रक चालक ने पूछताछ में कई शराब कारोबारियों के नाम बताए हैं. जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details