मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के सीमाई शहर रक्सौल में उत्पाद विभाग (Excise department in Raxaul) के इंस्पेक्टर ने भाजपा के मंडल अध्यक्ष संजीव सागर (BJP Mandal President Sanjeev Sagar) को शराब के नशे में गिरफ्तार किया है. ब्रेथ एनालाइजर से हुई जांच में संजीव सागर के शराब पीने की पुष्टि हुई. संजीव सागर की शराब के नशे में हुई गिरफ्तारी के बाद भाजपा नेताओं के बीच खलबली मच गई है. शराब के नशे में गिरफ्तार संजीव सागर आदापुर प्रखंड के भवानीपुर मंडल के अध्यक्ष है. हालांकि भाजपा के संगठन जिला रक्सौल के जिलाध्यक्ष वरुण सिंह ने संजीव सागर को साजिशन फंसाने का आरोप लगाया है और बताया कि संजीव सागर ने निजी कारणों से बीते अक्टूबर महीने में मंडल अध्यक्ष पद से इस्तिफा दे दिया था.
पढ़ें-हावड़ा-रक्सौल एक्सप्रेस से 285 पीस टेट्रा पैक विदेशी शराब बरामद
नेपाल से आने के समय हुई गिरफ्तारी:रक्सौल के उत्पाद इंस्पेक्टर अभिषेक आनंद (Excise Inspector of Raxaul Abhishek Anand) ने बताया कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर मद्य निषेध चेकपोस्ट के पास नेपाल से आने वाले सभी लोगों की जांच की जा रही थी. ब्रेथ एनालाइजर से वाहन चलाने वालों के अलावा अन्य लोगों की जांच के दौरान कुल नौ लोग शराब के नशे में गिरफ्तार किए गए हैं. जिसमें संजीव सागर नाम का भी एक व्यक्ति शामिल है.