मोतिहारी: बिहार की सियासत में राम और रामायण (Lord Ram) को लेकर जारी बयानबाजी में पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि (Nagmani) भी कूद पड़े हैं. हम सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) के बाद नागमणि ने भी राम और कृष्ण को भगवान मानने से इनकार कर दिया है. उन्होंने जीतन राम मांझी के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि अगर राम और कृष्ण भगवान थे, तो उनकी मौत क्यों हुई.
ये भी पढ़ें : रामायण पर महाभारत: जीतनराम मांझी ने श्रीराम के अस्तित्व पर उठाया सवाल, भगवान मानने से भी इंकार
पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि ने कहा कि दोनों महापुरुष थे और एक अच्छे राजा थे. दरअसल, आगामी 30 सितबंर को एक नई पार्टी की घोषणा करने के पूर्व राज्य के सभी जिलों में भ्रमण कर अपने समर्थकों को एकजुट करने में नागमणि लगे हुए हैं. इसी क्रम में बुधवार की शाम में वह मोतिहारी पहुंचे थे और गुरुवार को अपनी नई पार्टी के एजेंडा की जानकारी पत्रकारों को देते हुए जीतन राम मांझी के राम और रामायण पर दिए गए बयान का समर्थन किया.
'देश में भगवावादी विचारधारा देश का नुकसान कर रही है. कोरोना काल में इतने लोगों की मौत हुई. अगर भगवान थे, तो उस समय मर रहे लोगों को भगवान ने क्यों नहीं बचाया. नागमणि ने कहा कि जीतनराम मांझी गलत नहीं बोल रहे हैं, बल्कि वह लोगों की मानसिकता बदलने की कोशिश कर रहे हैं.':- नागमणि, पूर्व केंद्रीय मंत्री