पूर्वी चंपारण:बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में अजीबों-गरीब मामला सामने आया है. जिले के पताही प्रखंड स्थित बुची श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार के लिए पहुंचे लोग प्रदर्शन करने लगे. दरअसल बुची श्मशान घाट को अतिक्रमणकारियों ने अतिक्रमित कर (Encroachment of cremation ground) लिया है. जिस कारण अंतिम संस्कार करने पहुंच रहे लोगों को जगह ही नहीं मिल रही है. श्मसान पर अतिक्रमण हटाने को लेकर वहां पहुंचे ग्रामीण प्रदर्शन कर रहे है.
ये भी पढ़ें-बेगूसराय : अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर, पुलिस से हाथापाई
श्मशान घाट पर अतिक्रमण:घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि आज सुबह ग्रामीण जब अंतिम संस्कार के लिए पताही प्रखंड स्थित बुची श्मशान घाट पहुंचे. तब उन्हें वहां जगह नहीं मिली. जिस कारण लोग घंटों तक इधर-उधर भटकते रहे. बहुत देर ढूंढने के बाद लोगों को एक जगह मिली. जहां शव का अंतिम संस्कार किया गया. लोगों को जब पता चला की स्थानीय लोगों ने यहां के जमीन का अतिक्रमण कर लिया है. तब वहां पहुंचे लोग आक्रोशित होकर नारेबाजी करने लगे. ग्रामीणों ने श्मशान घाट को अतिक्रमणमुक्त कराने की मांग को लेकर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया.
प्रशासन के खिलाफ लोगों का फूटा गुस्सा:ग्रामीण पंकज पटेल ने बताया कि पहले इस श्मसान घाट पर अंतिम संस्कार में कोई परेशानी नहीं होती थी. लेकिन अब स्थानीय लोग भूमि का अतिक्रमण कर उपयोग कर रहे है. बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों ने शव के अंतिम संस्कार के लिए भी जगह नहीं छोड़ा है. बताया जा रहा है कि श्मशान घाट में सवा बीघा जमीन के साथ एक तालाब भी है. पंचायत के द्वारा खाली जमीन पर ग्राम एक शेड भी बनवाया गया है. लेकिन कुछ स्थानीय ग्रामीण श्मशान घाट की जमीन का अतिक्रमण करके उस पर खेती करते हैं. जबकि कुछ खाली हिस्सों में बालू, गिट्टी और पुआल समेत अन्य सामग्री रखकर उसे अतिक्रमित कर लिया है. जिससे लोगों को परेशानी हो रही है.
ये भी पढ़ें-VIDEO: नालंदा में अतिक्रमण हटाने पर दुकानदारों में आक्रोश, कहा- 'कमाएंगे नहीं तो खाएंगे क्या?'