मोतिहारी:नगर परिषद मोतिहारी के कारगुजारियों से आजीज होकर स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ ने नप प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ गोपगुट से सम्बद्ध स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ ने साल 2005 से नगर परिषद के आय-व्यय की जांच स्वतंत्र एजेंसी से जांच कराने की मांग की है.
प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने 'भंडाफोड़ जन आंदोलन' शुरू करने की बात कही है. अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ गोप गुट के कार्यालय में हुए बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन में कर्मचारी नेताओं ने बताया कि नगर परिषद के आय-व्यय की जांच नहीं होने पर उनलोगों का आगामी 15 सितंबर से अनिश्चितकालीन अनशन कार्यक्रम शुरू होगा.
नप के आय-व्यय की हो जांच
संवाददाता सम्मेलन में कर्मचारी नेता भाग्यनारायण सिंह ने बताया कि नगर परिषद में बर्ष 2005 से लगातार सरकारी फंड और होने वाले आय में काफी गबन किया गया है. उन्होंने कहा कि पार्षद और मुख्य पार्षद के कुर्सी के खेल में फाईंनेंस करने वाले फाईंनेंसर के मदद से प्रत्येक वर्ष अरबों रुपये का बंदरबांट हो रहा है. कर्मचारी नेता ने कहा कि शहर की लाईटिंग व्यवस्था चौपट है. सड़क की स्थिति खराब है. नालियों की व्यवस्था बद से बद्तर है.
फंड का हवाला देकर काम पड़ा है ठप
कर्मचारी नेता भाग्यनारायण सिंह ने कहा कि कर्मचारियों को उनके वेतन विसंगतियों जैसे जायज मांगों को फंड की कमी बताकर निरस्त कर दिया जाता है. जिस कारण नगर परिषद के आय-व्यय की स्वतंत्र जांच एजेंसी से जांच की मांग कर्मचारी संघ कर रहा है. बता दें कि नगर परिषद के सफाईकर्मी और कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर लगातार आंदोलन करते रहे हैं. जिस कारण शहर की सफाई व्यवस्था चरमरा जाती है.