मोतिहारी:बिहार के मोतिहारी में त्रिवेणी कैनाल में अचानक पानी आ जाने से नहर का तटबंध टूट गया है. मामला रामगढ़वा प्रखंड में अहिरौलिया पंचायत के सिहोरवा गांव के पास का है. कैनाल का तटबंध अचानक आए पानी का दबाब झेल नहीं पाया और लगभग 20 फीट की दूरी में टूट गया. तटबंध टूटने से सैकड़ों एकड़ खेतों में लगी फसल डूब गई. ग्रामीणों ने नहर विभाग के अधिकारियों और अंचलाधिकारी को कैनाल के तटबंध टूटने की जानकारी दी.
किसानों ने की मुआवजे की मांग: जानकारी मिलने के बाद दोनों अधिकारी मौके पर पहुंचे और क्षतिग्रस्त तटबंध की स्थिति का जायजा लिया. ग्रामीण तटबंध टूटने के कारण जलमग्न हुए खेतों में लगे रबी फसल के नुकसान को लेकर मुआवजा की मांग कर रहे हैं. नहर विभाग ने रबी फसल की सिचाईं के लिए त्रिवेणी कैनाल में पानी छोड़ा था लेकिन अचानक नहर में ज्यादा पानी आने से तटबंध पर दबाब बढ़ गया. सिहोरवा गांव के पास तटबंध पानी का दबाब बर्दाश्त नहीं कर सका और टूट गया. जिस कारण सैकड़ों एकड़ में लगे गेहूं, मक्का, मसूर समेत कई फसलें डूब गए हैं.