पूर्वी चंपारण(मोतिहारी): चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव की तिथियों की घोषणा कर दी है. आयोग ने पूरे राज्य में तीन चरणों में चुनाव की घोषणा की है. पूर्वी चंपारण जिला में दूसरे और तीसरे चरण में चुनाव होना है. जिले के हरसिद्धि, गोविंदगंज, केसरिया, कल्याणपुर, पिपरा और मधुबन विधानसभा क्षेत्रों में दूसरे चरण में 3 नवंबर को मतदान होगा, तो वहीं तीसरे चरण में रक्सौल, सुगौली, नरकटिया, मोतिहारी, चिरैया और ढ़ाका विधानसभा क्षेत्रों में सात नवंबर को मतदान होगा.
चुनाव की तैयारी लगभग पूरी है- डीएम
राज्य में विधानसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद जिले में लगी आदर्श आचार संहिता की जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने बताया कि कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार जिले में चुनाव होगा, जिसकी तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है.