बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्वी चंपारण: जिला में दो चरणों में होगा चुनाव, आदर्श आचार संहिता लागू - SP Naveen Chandra Jha

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने बताया कि कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार जिले में चुनाव होगा, जिसकी तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है.

East Champaran
पूर्वी चंपारण जिला में दो चरणों में होगा चुनाव,

By

Published : Sep 26, 2020, 6:35 AM IST

पूर्वी चंपारण(मोतिहारी): चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव की तिथियों की घोषणा कर दी है. आयोग ने पूरे राज्य में तीन चरणों में चुनाव की घोषणा की है. पूर्वी चंपारण जिला में दूसरे और तीसरे चरण में चुनाव होना है. जिले के हरसिद्धि, गोविंदगंज, केसरिया, कल्याणपुर, पिपरा और मधुबन विधानसभा क्षेत्रों में दूसरे चरण में 3 नवंबर को मतदान होगा, तो वहीं तीसरे चरण में रक्सौल, सुगौली, नरकटिया, मोतिहारी, चिरैया और ढ़ाका विधानसभा क्षेत्रों में सात नवंबर को मतदान होगा.

जिला में दो चरणों में होगा चुनाव, आदर्श आचार संहिता लागू

चुनाव की तैयारी लगभग पूरी है- डीएम

राज्य में विधानसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद जिले में लगी आदर्श आचार संहिता की जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने बताया कि कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार जिले में चुनाव होगा, जिसकी तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है.

2020 चुनाव में ज्यादा पुलिस बल की है जरुरत- एसपी

वहीं, पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा ने बताया कि 2015 विधानसभा चुनाव से ज्यादा 2020 के विधानसभा चुनाव में पुलिस बल जिले को मिलेंगा और अगले कुछ दिनों में अर्द्धसैनिक बल की कुछ कम्पनियां भी पहुंच जाएगी.

पहचान पत्र के अलावा 11 विकल्प निर्धारित

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देश के अनुसार फोटो पहचान पत्र के अभाव में 11 विकल्पों में से किसी एक विकल्प के साथ मतदान कर सकते हैं, जिसमें ड्राईविंग लाईसेंस, पासपोर्ट, पैनकार्ड, मनरेगा जॉबकार्ड समेत 11 विकल्प निर्धारित किए गए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details