मोतिहारी:बिहार के पूर्वी चंपारण जिला मेंजन सुराज यात्रा (Jan Suraj Yatra) पर निकले प्रशांत किशोर ने गायघाट हाईस्कूल के प्रांगण में पत्रकारों को संबोधित किया. पत्रकारों को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav) को जमकर तंज कसा. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार चाहे किसी गठबंधन में रहे, वो एक खिड़की और एक दरवाजा खुला छोड़ कर रखते हैं ताकि जरूरत पड़ने पर उससे निकल लें. उन्होंने कहा कि पिछले 30 सालों से छोटे और बड़े दोनों भाई एक-दूसरे के पूरक हैं.
ये भी पढे़ं-'शराबबंदी की वजह से बिहार में पेट्रोल-डीजल महंगा', नीतीश कुमार पर फिर भड़के प्रशांत किशोर
'जिस जंगलराज को खत्म करने के नाम पर नीतीश कुमार यहां काम कर रहे हैं. उसीको फिर पीछे के दरवाजे से घुसाने की कोशिश कर रहे हैं. नीतीश जी किसी भी गठबंधन में रहे, वो हमेशा एक खिड़की और दरवाजा खुला रखते हैं. अगर राजनीतिक परिस्थितियां बदली तो नीतीश कुमार को बदलने में देर नहीं लगेगी. साल 2015 में नीतीश कुमार ने सदन में कहा था मैं मिट्टी में मिल जाऊंगा लेकिन भाजपा में नहीं जाऊंगा. और 2 साल बाद वे बिना किसी वजह से भाजपा में चले गए. उस समय उनकी खिड़की अरुण जेटली थे. लेकिन अभी नीतीश कुमार राज्यसभा के उपाध्यक्ष हरिवंश नारायण सिंह के माध्यम से भाजपा के संपर्क में हैं.'- प्रशांत किशोर, चुनावी रणनीतिकार
प्रशांत किशोर ने सीएम नीतीश पर साधा निशाना :चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि अगर भविष्य में नीतीश कुमार को जरूरत पड़ी तो उन्हें गठबंधन बनाने और भाजपा में शामिल होने में 1 मिनट भी नहीं लगेगा. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की बस एक ही प्राथमिकता है कि मैं मुख्यमंत्री बना रहा हूं. बाकी राज्य में जो चलता है, वह चलता रहे उससे मतलब नहीं है. प्रशांत किशोर की पदयात्रा हरसिद्धि प्रखंड के गायघाट स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय से शुरू होकर बरहरवा, बेहरुपिया, जयसिंह मौजे, जयसिंहपुर, खैरवा, बैजू टोला जयसिंहपुर, चैनपुर, तुरकौलिया, बेलगौती, महनवा, नरियारवा, गिधा, बधिया, भरगांवा, सुगांव से होकर रात्रि विश्राम के लिए सुगौली के फुलवारिया पंचायत स्थित आदर्श हाई स्कूल में रात्रि विश्राम के लिए पहुंची.