मोतिहारी: पूर्वी चंपारण लोकसभा क्षेत्र में छठे चरण तहत 12 मई को मतदान होना है. लिहाजा, जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से लोगों को जागरुक करने के लिए जिला प्रशासन ने पूरी ताकत झोंक दी है. जागरुकता अभियान के साथ लोगों को जागरुक करने के लिए अधिकारियों की टीम गांधीगिरी का भी सहारा ले रही है.
मतदान करने को प्रेरित कर, नारेबाजी के साथ, हाथों में गुलाब का फूल लिए अधिकारियों का जत्था सुबह-सुबह लोगों का दरवाजा को खटखटाता है. घर से बाहर निकले लोग अपने दरवाजे पर अधिकारियों को देख घर वाले आश्चर्य से भर उठते हैं. तभी जिलाधिकारी और अन्य अधिकारी घर के सदस्यों के हाथों में गुलाब का फूल देकर मतदान करने की अपील करते हैं.