बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सुबह उठते ही लोगों को अधिकारी देते हैं गुलाब, गांधीगिरी से मतदान के लिए जागरूक हो रहा समाज - जिला प्रशासन

जिला प्रशासन लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए जागरूकता अभियान के साथ-साथ अनोखी पहल कर रहा है. गांधीगिरी के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है.

Election awareness campaign by gandhigiri in motihari

By

Published : Apr 14, 2019, 11:38 PM IST

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण लोकसभा क्षेत्र में छठे चरण तहत 12 मई को मतदान होना है. लिहाजा, जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से लोगों को जागरुक करने के लिए जिला प्रशासन ने पूरी ताकत झोंक दी है. जागरुकता अभियान के साथ लोगों को जागरुक करने के लिए अधिकारियों की टीम गांधीगिरी का भी सहारा ले रही है.

मतदान करने को प्रेरित कर, नारेबाजी के साथ, हाथों में गुलाब का फूल लिए अधिकारियों का जत्था सुबह-सुबह लोगों का दरवाजा को खटखटाता है. घर से बाहर निकले लोग अपने दरवाजे पर अधिकारियों को देख घर वाले आश्चर्य से भर उठते हैं. तभी जिलाधिकारी और अन्य अधिकारी घर के सदस्यों के हाथों में गुलाब का फूल देकर मतदान करने की अपील करते हैं.

लोगों को जागरूक करते डीएम

सपरिवार देंगे वोट
अधिकारियों को अपने दरवाजे पर खड़ा देख लोग खुश होते हैं. वहीं, लोग सपरिवार वोट देने जाने की बात कर रहे हैं. उत्साह से लबरेज लोग धीरे-धीरे जागरूक होते जा रहे हैं.

पिछले मतदान को रखा गया ध्यान
पिछले चुनाव में पड़े वोट की कम प्रतिशतता का अध्यन कर जिला प्रशासन इस बार वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने की कवायद में जुटा है. इसके लिए प्रशासन कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहता. प्रशासन लोगों के बीच इस चुनाव को एक महोत्सव का रुप देने में लगा है. अब 12 मई की शाम पता चलेगा कि प्रशासन के जागरूकता अभियान और गांधीगिरी को लोगों ने कितना अपनाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details