बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लॉकडाउन रिटर्न : मोतिहारी में नहीं दिख रहा असर, खुलेआम लोग उड़ा रहे नियमों की धज्जियां - social distancing

मोतिहारी में हुए लॉकडाउन का कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है. लोग रोड पर नियमों की धज्जियां उड़ाते दिख रहे हैं. दुकान खोलने की जो समय-सीमा निर्धारित की गई है, दुकानदार उसके बाद भी दुकान खोले रह रहे हैं. न लोगों के चेहरे पर मास्क दिख रहा है और न ही लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते दिख रहे हैं.

Motihari
Motihari

By

Published : Jul 11, 2020, 8:03 AM IST

मोतिहारी: जिले में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिलाधिकारी ने एक बार फिर से लॉकडाउन की घोषणा कर दी है. जिलाधिकारी ने 14 जुलाई तक के लिए लॉकडाउन लगाया है.

कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामले को देखते अनलॉक-2 के बीच जिला प्रशासन ने पूर्वी चंपारण में एक बार फिर से लॉकडाउन की घोषणा की है. कुछ शर्तों के साथ दोबारा लगे लॉकडाउन का असर पूर्वी चंपारण जिले में देखने को नहीं मिल रहा है. निर्धारित समय के बाद तक दुकानें खुली रह रही है.

देखें रिपोर्ट

सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं हो रहा पालन

शहरी क्षेत्रों में लोगों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग नहीं दिख रहा है. लोगों की भीड़ सड़कों पर सामान्य दिनों की तरह ही है. यहां तक कि कुछ लोगों के चेहरे पर मास्क भी नहीं है. पुलिस भी इस बार के लॉकडाउन में सख्ती नहीं दिखा रही है. जिस कारण लोग सड़कों पर बेधड़क घूम रहे हैं.

डीएम ने 14 जुलाई तक लॉकडाउन की है घोषणा

जिले में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिलाधिकारी ने जिले में एक बार फिर से 14 जुलाई तक लॉकडाउन की घोषणा कर दी है. लेकिन कुछ शर्तों के साथ लगे लॉकडाउन का असर जिले में देखने को नहीं मिल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details