पूर्वी चंपारणः कोरोना को लेकर 14 अप्रैल तक पूरे देश में लॉक डाउन कर दिया गया है. जिले में लॉक डाउन के बाद प्रशासन की सख्ती का असर देखने को मिल रहा है. लॉक डाउन का सही से पालन हो इसको लेकर प्रशासन की टीम भारी संख्या में पुलिस बल के साथ शहर में फ्लैग मार्च कर रही है. जिसके बाद सड़कों पर लोगों की आवाजाही कम हो गई है.
पूर्वी चंपारणः लॉक डाउन के बाद प्रशासन के सख्ती का असर, सड़कों पर कम दिख रहे लोग - बेतिया मेडिकल कॉलेज
लॉक डाउन की वजह से जिला प्रशासन ने आवश्यक सामान की दुकानों को खोलने का समय निर्धारित कर दिया है. सरकार लोगों से घरों में रहने की अपील कर रही है. जिला प्रशासन की टीम सड़कों पर निकले लोगों के साथ सख्ती से पेश आ रही है.
घरों में रहने की अपील
लॉक डाउन की वजह से जिला प्रशासन ने आवश्यक सामान की दुकानों को खोलने का समय निर्धारित कर दिया है. सरकार लोगों से घरों में रहने की अपील कर रही है. जिला प्रशासन की टीम सड़कों पर निकले लोगों के साथ सख्ती से पेश आ रही है. जिससे लोग घरों से बाहर कम निकल रहे हैं.
मिले 92 संदिग्ध मरीज
बताया जा रहा है कि पूर्वी चंपारण में बुधवार तक कुल 92 संदिग्ध मरीज सामने आए हैं. जिनमें से कई मरीजों को बेतिया मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है. वहीं कुछ संदिग्ध मरीजों को मुजफ्फरपुर रेफर किया गया है. सभी मरीजों की जांच कराई जा रही है.