पूर्वी चंपारण (मोतिहारी):प्रवर्तन निदेशालय ने भाकपा माओवादी के उत्तर बिहार के पश्चिमी जोनल कमिटी के प्रवक्ता व सचिव नक्सली नेता रामबाबू राम (Naxalite Leader Rambabu Ram) उर्फ राजन उर्फ प्रहार की सम्पति जब्त करने की प्रक्रिया शुरु कर दी है. पटना क्षेत्रीय कार्यालय के सहायक निदेशक अमित कुमार द्वारा जारी इश्तेहार चिपकाने ईडी के अधिकारी रामबाबू राम के घर पहुंचे.
यह भी पढ़ें -नक्सली एरिया कमांडर मुनीलाल कोड़ा गिरफ्तार, बिहार STF ने मुंगेर में छापेमारी कर दबोचा
पकड़ीदयाल डीएसपी सुनील कुमार सिंह और मधुबन इंस्पेक्टर मुकेश चंद्र कुमर के नेतृत्व में पहुंची ईडी की टीम ने रामबाबू राम उर्फ प्रहार के घर पर इश्तेहार चिपकाया. नक्सली नेता रामबाबू राम उर्फ राजन जी उर्फ प्रहार पर जबरन वसूली को लेकर धनशोधन अधिनियम के तहत मामला दर्ज है.
चिश्तेहार चिपकाने वाले अधिकारियों के अनुसार, ईडी ने आकलित 40.23 लाख की सम्पति जब्त करने की प्रक्रिया शुरु कर दी है. डीएसपी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि नक्सली नेता रामबाबू सिंह के घर पर ईडी के अधिकारियों ने इश्तेहार चिपकाया है. किसी भी तरह के जबाब के लिए पटना ईडी के कोर्ट में आवेदन देने का निर्देश दिया गया है.