मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के राजेपुर थाना क्षेत्र में एक युवक के हत्या के मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है. हत्या का यह मामला काफी उलझा हुआ था. लेकिन घटनास्थल पर मिले एक लॉकेट के टुकड़े ने पुलिस को हत्यारे का सुराग दे दिया. जिसके बाद पुलिस ने पूरे मामले पर से रहस्य का पर्दा उठा दिया. बता दें कि मो. शमशाद की हत्या चाकू से गर्दन काटकर विगत 17 फरवरी की रात में अज्ञात अपराधियों ने कर दी थी. जिस संबंध में मृतक के पिता ने अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी. जिसके बाद से पुलिस मामले की जांच कर रही थी.
यह भी पढ़ें:मुखिया हत्याकांड का खुलासा, पटना पुलिस ने 7 अपराधियों को किया गिरफ्तार
एसपी डॉ कुमार आशीष (SP Dr Kumar Ashish) ने बताया कि मो. शमशाद की पूरी तैयारी के साथ अपराधियों ने हत्या की थी. किसी तरह का साक्ष्य नहीं दिख रहा था. लेकिन घटनास्थल पर मिले गिटार शेप लॉकेट के एक टुकड़े की सहायता से इस हत्याकांड का उद्भेदन हुआ है. पुलिस ने लॉकेट के टुकड़े को लेकर पूछताछ शुरू किया. इस दौरान पहले मो. इश्तेयाक का नाम सामने आया. उसके बाद इश्तेयाक के मोबाइल में एक तस्वीर मिली. जिसमें वह गिटार शेप लॉकेट पहना हुआ था. पूछताछ में इश्तेयाक टूट गया और उसने मो. शमशाद की हत्या की बात स्वीकार कर ली.
एसपी के अनुसार इश्तेयाक की प्रेमिका से शमशाद बात करता था और गलत व्यवहार करता था. इश्तेयाक पिछले छह माह से इस बात के लिए शमशाद को मना कर रहा था. लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था तो इश्तेयाक ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर शमशाद की हत्या कर दी. एसपी ने बताया कि पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू, मृतक का पर्स और चार मोबाइल बरामद किया है.