बिहार

bihar

ETV Bharat / state

चर्चित लूटकांड और सीएसपी संचालक के कर्मी की हत्याकांड का पुलिस ने किया उद्भेदन - छह लाख रुपये की लूट

पुलिस के लिए सरदर्द बने अपराधियों को मोतिहारी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस गिरफ्तारी के साथ ही पुलिस ने सीएसपी संचालक के कर्मी की हत्याकांड का भी उद्भेदन कर दिया.

हथियार के साथ अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Jun 30, 2019, 1:46 AM IST

मोतिहारी: जिले में अपराधियों के बढ़ते हौसले पर पुलिस ने लगाम कसना शुरू कर दिया है. अपराधियों की धरपकड़ तेज हो गई है, जिसका असर दिखने लगा है. सीएसपी संचालक के कर्मी की हत्या और लूटकांड में शामिल आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

गिरफ्तार अपराधियों के बारे में जानकारी देते एसपी

हत्या और लूटकांड को दिया था अंजाम
जिले में आपराधिक घटनाओं को सिरियली तरीके से अंजाम दिया जाता था. इसमें एक गिरोह सक्रिय था, जिसका उद्भेदन पुलिस ने किया है. गौरतलब है कि 18 जून को सीएसपी संचालक के कर्मी की हत्या कर दी गई थी. इसके दो दिन बाद, आदापुर में कपड़ा व्यवसायी से छह लाख रुपये की लूट हुई थी. लूट के बाद अपराधियों का पीछा कर रहे चौकीदार को गोली मारकर जख्मी कर दिया गया था. इन दोनों कांडो में शामिल अपराधियों को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार किया है.

पुलिस के डर से छुपे थे सभी अपराधी

गिरोह के सदस्यों का आपराधिक रिकार्ड रहा है. इसमें तीन पहले भी जेल के सलाखों के पीछे जा चुका है, जबकि तीन फरार चल रहा था. गिरफ्तार अपराधियों में महुआवा गांव का निवासी पुष्कर सिंह और विवेक सिंह शामिल है. ये दोनों गिरफ्तारी के डर से अपने सगे-संबंधी के यहां छुपे हुए थे. जहां से पुलिस ने पिस्तौल और जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया.

पुलिस अधीक्षक उपेंद्र शर्मा

रिमांड पर लेकर होगी पूछताछ
पुलिस अधीक्षक उपेंद्र शर्मा ने बताया कि दोनों अपराधी कई कांड में सम्मलित रहे हैं. पुलिस ने सीएसपी संचालक के स्टाफ की हत्या में प्रयुक्त किए गए पिस्तौल और अपाचे बाईक बरामद की है. अपराधियों को हत्याकांड के अलावे आर्म्स एक्ट में जेल भेजा गया है. अपराधियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details