बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान फेज-2ः पूर्वी चंपारण जिला के 50 पंचायतों का भी चयन, तैयार की गई कार्ययोजना - मोतिहारी लेटेस्ट न्यूज

लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान फेज-2 (Cleanliness Campaign In Motihari) के तहत पूर्वी चंपारण जिला के 50 पंचायतों का भी चयन किया गया. अभियान के क्रियान्वयन को लेकर एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पढ़ें पूरी खबर...

लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान फेज-2
लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान फेज-2

By

Published : Feb 11, 2022, 5:38 PM IST

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान फेज-2 (Lohia Swachh Bihar campaign phase-2) के तहत 50 पंचायतों का चयन किया गया है. चयनित पंचायतों में ठोस और तरल कचरा प्रबंधन के लिए कार्य योजना बनाई जा रही है. लिहाजा, अभियान के द्वितीय चरण के क्रियान्वयन को लेकर चयनित पंचायतों के पंचायत प्रतिनिधियों और सरकारी कर्मियों का एकदिवसीय उन्मुखीकरण सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

ये भी पढ़ेंःदरभंगा: लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान को लेकर बैठक, शौचालय निर्माण में तेजी लाने का निर्देश

स्वच्छ भारत मिशन(ग्रामीण) व लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान फेज-2 के क्रियान्वयन को लेकर समाहरणालय स्थित राधाकृष्णन भवन में आयोजित बैठक की अध्यक्षता डीएम शीर्षत कपिल अशोक (DM Shirsat Kapil Ashok) ने की. इस मौके पर डीएम ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान के दूसरे फेज की शुरुआत हुई है. जिसमें 50 पंचायतों का चयन हुआ है.

डीएम ने कहा कि चयनित पंचायतों में ठोस और गीला कचरा के प्रबंधन को लेकर सरकार ने 70 लाख रुपये जिला को दे दिए हैं. इस अभियान की सफलता को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों व पंचायत स्तरीय सरकारी कर्मियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन हुआ है.

इस एक दिवसीय उन्मुखीकरण सह प्रशिक्षण कार्यक्रम में लोहिया स्वच्छ बिहार के राज्य समन्वयक राजीव कुमार सिंह के अलावा डीडीसी कमलेश कुमार सिंह भी उपस्थित थे. चयनित पंचायत के प्रतिनिधियों को ठोस व तरल अपशिष्ट प्रबंधन को लेकर जानकारी दी गई.

ये भी पढ़ेंःमोतिहारी: सात निश्चय योजनाओं को लेकर DM ने अधिकारियों को लगाई फटकार, 31 मार्च तक का दिया समय

कार्यक्रम में पंचायत प्रतिनिधियों ने कई सुझाव भी दिए. जिन सुझावों पर विचार करने का आश्वासन डीएम और राज्य समन्वयक ने दिया. साथ हीं कार्यक्रम में इस अभियान के सफलता को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों ने सवाल पूछे. जिन सवालों का निराकरण भी कार्यक्रम में अधिकारियों ने किया.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details