मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान फेज-2 (Lohia Swachh Bihar campaign phase-2) के तहत 50 पंचायतों का चयन किया गया है. चयनित पंचायतों में ठोस और तरल कचरा प्रबंधन के लिए कार्य योजना बनाई जा रही है. लिहाजा, अभियान के द्वितीय चरण के क्रियान्वयन को लेकर चयनित पंचायतों के पंचायत प्रतिनिधियों और सरकारी कर्मियों का एकदिवसीय उन्मुखीकरण सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
ये भी पढ़ेंःदरभंगा: लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान को लेकर बैठक, शौचालय निर्माण में तेजी लाने का निर्देश
स्वच्छ भारत मिशन(ग्रामीण) व लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान फेज-2 के क्रियान्वयन को लेकर समाहरणालय स्थित राधाकृष्णन भवन में आयोजित बैठक की अध्यक्षता डीएम शीर्षत कपिल अशोक (DM Shirsat Kapil Ashok) ने की. इस मौके पर डीएम ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान के दूसरे फेज की शुरुआत हुई है. जिसमें 50 पंचायतों का चयन हुआ है.
डीएम ने कहा कि चयनित पंचायतों में ठोस और गीला कचरा के प्रबंधन को लेकर सरकार ने 70 लाख रुपये जिला को दे दिए हैं. इस अभियान की सफलता को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों व पंचायत स्तरीय सरकारी कर्मियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन हुआ है.