मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला एचआईवी पॉजिटिव मरीजों के मामले में हाई रिस्क जोन बनने की कगार पर पहुंच गया है. नई पीढ़ी के स्कूल और कॉलेज गोईंग छात्रों का एड्स संक्रमित होना नई चिंता को जन्म दे रहा है. जिले में सबसे अधिक ढाका प्रखंड में एड्स मरीज हैं. संक्रमित मरीजों में 60 प्रतिशत पुरुष, 25 प्रतिशत महिलाएं और 15 प्रतिशत टीनएजर्स हैं.
टीनएजर्स में एड्स संक्रमण चिंता का विषय
सदर अस्पताल स्थित एआरटी के वरीय चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. चंद्र सुभाष ने बताया कि लोगों में एड्स के प्रति जागरुकता आई है. इसके कारण रजिस्टर्ड मरीजों की संख्या बढ़ रही है. जिले में 8300 एड्स के सक्रिय मरीज हैं. प्रवासी मजदूरों के साथ नई उम्र (14 से 21 वर्ष) के लड़कों में एड्स का संक्रमण मिल रहा है. यह चिंता का विषय है.