बिहार

bihar

ETV Bharat / state

स्मार्ट मीटर से परेशान उपभोक्ताओं ने NBPDCL ऑफिस पर किया जमकर प्रदर्शन - electricity bill

पूर्वी चंपारण के शहरीय इलाकों में बिजली को स्मार्ट मीटर लगाया गया है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि स्मार्ट मीटर लगने के बाद से बिजली का बिल अधिक आ रहा है. वहीं शिकायत करने पर कोई भी सुनवाई नहीं हो रही है.

NBPDCL ऑफिस पर प्रदर्शन करते लोग
NBPDCL ऑफिस पर प्रदर्शन करते लोग

By

Published : Dec 17, 2020, 9:03 PM IST

पूर्वी चंपारणः जिले के शहरीय क्षेत्रों में बिजली विभाग की तरफ से स्मार्ट मीटर लगाए गये हैं. वहीं लोगों का कहना है कि जब से स्मार्ट मीटर लगाए गये तब से बिजली का बिल अप्रत्याशित आ रहा है. शिकायत करने पर विद्युत विभाग के अधिकारी कोई भी कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. जिसके चलते मजबूरन हम लोग एनबीपीडीसीएल कार्यालय पर प्रदर्शन कर रहे हैं.

स्मार्ट से ज्यादा आ रहा बिजली बिल

स्मार्ट मीटर लगने के बाद से बिजली बिल अधिक आने के कारण, आक्रोशित उपभोक्ताओं ने गुरुवार को एनबीपीडीसीएल कार्यालय के गेट पर जमकर हंगामा और प्रदर्शन किया. इस दौरान अधिकारी नदारद रहे. बिजली ऑफिस पर हुए आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन का नेतृत्व समाज सेवी संगठन ने किया.

देखें रिपोर्ट

व्यापक आंदोलन की चेतावनी

प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि जब से स्मार्ट प्रीपेड मीटर लोगों के घरों में लगा है तब से बिजली का बिल ज्यादा आ रहा है. बिजली बिल को लेकर पिछले तीन महीनों से अधिकारियों के यहां गुहार लगाकर वे लोग थक चुके हैं. इसलिए मजबूरन बिजली ऑफिस पर प्रदर्शन करना पड़ रहा है. अगर बिजली विभाग लोगों की समस्याओं का समाधान नहीं करेगा तो व्यापक आंदोलन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details