पूर्वी चम्पारण(रक्सौल):समस्तीपुर रेल मंडल (Samastipur Railway Division) के अंतर्गत रक्सौल रेलवे स्टेशन का वार्षिक निरीक्षण किया (Inspection of Raxaul Railway Station) गया. निरीक्षण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक अनुपम शर्मा ने किया. इस दौरान यात्रियों ने अपने कई मांगों से अवगत कराया. खासतौर पर रक्सौल से पटना तथा पटना से रक्सौल के लिए रात्रि में एक ट्रेन चलाए जाने की मांग की गई. साथ ही यात्रियों ने रक्सौल रेलवे क्रासिंग संख्या 33 और 34 के बीच ओवर ब्रिज बनाने की मांग किया है. महिलाओं ने दो नम्बर प्लेटफार्म पर कोई महिला शौचालय नहीं होने की शिकायत की. जिस पर महाप्रबंधक ने शौचालच बनाने का निर्देश जारी कर दिया है.
यह भी पढ़ें:पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक अनुपम शर्मा ने थावे-छपरा रेलखंड का किया निरीक्षण
स्टेशन का निरीक्षण किया:वार्षिक निरीक्षण के दौरान पूर्व महाप्रबंधक अनुपम शर्मा ने रनिंग रूम तथा रेल इन्जीनियरिंग का भी निरीक्षण किया. जिसके बाद प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. जिसमें बोलते हुए उन्होंने कहा कि स्टेशन पर संरक्षा की दृष्टि से स्टेशन यार्ड, पॉइंट एवं क्रॉसिंग तथा 33 और 34 नम्बर गुमटी ढाला का निरीक्षण किया गया. यह गुमटी अन्तर्राष्ट्रीय इण्डो नेपाल के बीच रेलवे क्रांसिग गुमटी है. ऐसे में अधिकारियों को इसको लेकर आवश्यक निर्देश दिए गए है.