बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: 5 सूत्री मांगों को लेकर DYFI ने निकाला प्रतिरोध मार्च, सरकार के खिलाफ की नारेबाजी - जेएनयू की छात्र नेता आईसी घोष

प्रतिरोध मार्च का नेतृत्व कर रहे मुकेश कुमार ने कहा कि सीएए और एनआरसी के अलावा अपनी पांच सूत्री मांगों के समर्थन में उन्होंने रैली निकाली है. केंद्र सरकार देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों को बर्बाद करने में लगी है.

DYFI ने निकाला प्रतिरोध मार्च
DYFI ने निकाला प्रतिरोध मार्च

By

Published : Jan 28, 2020, 8:10 PM IST

मोतिहारी:मंगलवार को डीवाईएफआई (भारत जनवादी नौजवान सभा) की ओर से जिले में प्रतिरोध मार्च निकाला गया. ये मार्च जिला परिषद से चलकर समाहरणालय तक गया. प्रदर्शनकारियों ने सीएए और एनआरसी के अलावा जेएनयू की छात्र नेता आईसी घोष के हमलावर की पहचान कर जल्द गिरफ्तार की मांग की है. छात्रों ने जेएनयू के उपकुलपति को बर्खास्त करने की मांग भी की.

DYFI ने निकाला प्रतिरोध मार्च

पांच सूत्री मांग को लेकर निकला प्रतिरोध मार्च
प्रतिरोध मार्च का नेतृत्व कर रहे मुकेश कुमार ने कहा कि सीएए और एनआरसी के अलावा अपनी पांच सूत्री मांगों के समर्थन में उन्होंने रैली निकाली है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों को बर्बाद करने में लगी है. ये सरकार तानाशाही कर रही है.

देखें पूरी रिपोर्ट

डीएम को सौंपा मांगपत्र
बता दें कि जिला परिषद से निकले प्रतिरोध मार्च में शामिल युवा हाथों में भारतीय जनवादी नौजवान सभा का झंडा लिए केन्द्र सरकार के विरोध में नारे लगाते नजर आए. ये प्रतिरोध मार्च समाहरणालय पहुंचकर सभा में तब्दील हुआ. अंत में एक शिष्टमंडल ने डीएम से मिलकर उन्हें अपना मांगपत्र सौंपा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details