बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'मुझको यारों माफ करना मैं नशे में हूं', शराब के नशे में सड़क किनारे पड़े थे सरपंच पति - शराब का अवैध धंधा

मोतिहारी के हरसिद्धि थाना क्षेत्र में एक निवर्तमान महिला सरपंच के पति शराब के नशे में धुत सड़क पर लुढ़क रहे थे. खड़े होने की नाकाम कोशिश कर रहे थे. इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस ने निवर्तमान सरपंच पति को गिरफ्तार कर लिया है. देखें रिपोर्ट.

Motihari
Motihari

By

Published : Sep 19, 2021, 6:52 AM IST

मोतिहारी: शराबबंदी वाले बिहार (Liquor Ban in Bihar) में पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के दौरान पूर्वी चंपारण जिला में शराब के नशे में धुत लोग अक्सर दिख जा रहे हैं. पंचायत चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी द्वारा अपने समर्थकों को लुभाने के लिए शराब पार्टी करने की शिकायत मिल रही है. कुछ पंचायत प्रतिनिधि खुद भी शराब के नशे में बेसुध दिखाई दे रहे हैं. हालांकि पुलिस शराब का अवैध धंधा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है. इसका सेवन करने वाले भी पकड़े जा रहे हैं लेकिन यह सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसा ही एक मामला पूर्वी चंपारण (East Champaran) जिले के हरसिद्धि थाना क्षेत्र से सामने आया है.

ये भी पढ़ें: दो दिनों से लापता युवक का शव बरामद, गांव के पट्टीदार समेत अन्य पर हत्या का आरोप

यहां की एक निवर्तमान महिला सरपंच के पति शराब के नशे में धुत सड़क पर लुढ़क रहे थे. वह खड़े होने की नाकाम कोशिश कर रहे थे. शराब का नशा उन पर इस कदर हावी था कि वे उठ भी नहीं पा रहे थे. इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस ने निवर्तमान सरपंच के पति को गिरफ्तार कर लिया है.

देखें वीडियो

बताया जाता है कि हरसिद्धि प्रखंड के कनछेदवा पंचायत की निवर्तमान सरपंच के पति तारा पासवान कनछेदवा चौक के समीप मुख्य पथ के किनारे शराब के नशे में पड़े हुए थे. वहीं बगल में उनकी साइकिल गिरी हुई थी. शराब के नशे में जमीन पर गिरे पड़े तारा पासवान उठने की कोशिश कर रहे थे लेकिन उठ नहीं पा रहे थे. लोगों की भीड़ नशे में धुत सरपंच पति की स्थिति देखकर आनंद उठा रही थी.

ये भी पढ़ें: ट्रक चालकों से वसूली करते पकड़े गए पुलिसकर्मी, गश्ती के दौरान SP ने दबोचा

शराब के नशे में मदहोश सरपंच पति तारा पासवान के सड़क किनारे पड़े होने की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और तारा पासवान को पुलिस कस्टडी में लेकर मेडिकल टेस्ट के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची. पीएचसी में मेडिकल जांच के दौरान तारा पासवान के शराब पीने की पुष्टि हुई है. हरसिद्धि थानाध्यक्ष प्रमोद पासवान ने बताया कि सरपंच पति तारा पासवान का मेडिकल जांच कराया गया है. उनके खिलाफ संबंधित कानून के तहत कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें: बोले मुकेश सहनी, 'निषाद समाज को आरक्षण दिलाने की लड़ाई रहेगी जारी'

ABOUT THE AUTHOR

...view details