मोतिहारी:समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम (DRM) आलोक अग्रवाल (Aalok Agrawal) ने गुरुवार को जिले के कई रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण (Visit Railway StatioN) किया. बापूधाम, मोतिहारी और सुगौली रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने के दौरान उन्होंने कई निर्देश दिए. बापूधाम रेलवे स्टेशन (Bapudham Railway Station) पहुंचने पर रेल कर्मियों (Railway Staff) ने डीआरएम का स्वागत किया. इस मौके पर उन्होने कहा कि सुधार की संभावनाएं हमेशा बनी रहती है.
ये भी पढ़ें-यात्रीगण कृपया ध्यान दें... भारी बारिश के कारण कई ट्रेनों का परिचालन रद्द
निरीक्षण के बाद डीआरएम आलोक अग्रवाल ने कहा कि हमेशा कुछ सुधार की संभावनाएं बनी रहती है और इस जोन में जो बेहतर हो सकता है, वह कार्य किया जाएगा. बापूधाम रेलवे स्टेशन के आसपास होने वाले जल जमाव को लेकर उन्होंने कहा कि जलजमाव वाले कुछ क्षेत्र बिहार सरकार के अधीन है जिसके लिए जिला प्रशासन से समन्वय स्थापित कर कार्य किया जाएगा.
समस्तीपुर रेल मंडल में पदस्थापना के बाद पहली बार बापूधाम रेलवे स्टेशन पहुंचे डीआरएम ने रेलवे की व्यवस्थाओं पर संतोष जताया और इन व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए कई निर्देश दिए. डीआरएम ने प्लेटफॉर्म और रेलवे स्टेशन के बाहरी परिसर का निरीक्षण किया. स्टेशन के सभी सेक्शन के कार्यालयों का निरीक्षण करने के साथ हीं रेलवे क्वाटर्स को भी देखा.