बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: DRM ने कई रेलवे स्टेशनों का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए कई निर्देश - बिहार न्यूज

मोतिहारी में डीआरएम ने जिले के कई रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण किया. बापूधाम, मोतिहारी और सुगौली रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने के दौरान उन्होंने कई निर्देश दिए. प्लेटफॉर्म और रेलवे स्टेशन के बाहरी परिसर का निरीक्षण किया. स्टेशन के सभी सेक्शन के कार्यालयों का निरीक्षण करने के साथ ही रेलवे क्वाटर्स को भी देखा.

DRM ने कई रेलवे स्टेशनों का किया निरीक्षण
DRM ने कई रेलवे स्टेशनों का किया निरीक्षण

By

Published : Aug 20, 2021, 5:44 AM IST

मोतिहारी:समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम (DRM) आलोक अग्रवाल (Aalok Agrawal) ने गुरुवार को जिले के कई रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण (Visit Railway StatioN) किया. बापूधाम, मोतिहारी और सुगौली रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने के दौरान उन्होंने कई निर्देश दिए. बापूधाम रेलवे स्टेशन (Bapudham Railway Station) पहुंचने पर रेल कर्मियों (Railway Staff) ने डीआरएम का स्वागत किया. इस मौके पर उन्होने कहा कि सुधार की संभावनाएं हमेशा बनी रहती है.

ये भी पढ़ें-यात्रीगण कृपया ध्यान दें... भारी बारिश के कारण कई ट्रेनों का परिचालन रद्द
निरीक्षण के बाद डीआरएम आलोक अग्रवाल ने कहा कि हमेशा कुछ सुधार की संभावनाएं बनी रहती है और इस जोन में जो बेहतर हो सकता है, वह कार्य किया जाएगा. बापूधाम रेलवे स्टेशन के आसपास होने वाले जल जमाव को लेकर उन्होंने कहा कि जलजमाव वाले कुछ क्षेत्र बिहार सरकार के अधीन है जिसके लिए जिला प्रशासन से समन्वय स्थापित कर कार्य किया जाएगा.

समस्तीपुर रेल मंडल में पदस्थापना के बाद पहली बार बापूधाम रेलवे स्टेशन पहुंचे डीआरएम ने रेलवे की व्यवस्थाओं पर संतोष जताया और इन व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए कई निर्देश दिए. डीआरएम ने प्लेटफॉर्म और रेलवे स्टेशन के बाहरी परिसर का निरीक्षण किया. स्टेशन के सभी सेक्शन के कार्यालयों का निरीक्षण करने के साथ हीं रेलवे क्वाटर्स को भी देखा.

ये भी पढ़ें-VIDEO: ट्रेन में भेड़ बकरियों की तरह लदकर सफर करने को मजबूर हैं यात्री, कोरोना का भी नहीं है डर
बता दें कि बिहार में हो रही बारिश और नदियों के जलस्तर में हुई वृद्धि के बाद समस्तीपुर रेल मंडल में स्पेशल ट्रेनों का परिचालन बाधित हुआ है. इस मंडल के समस्तीपुर-दरभंगा, दरभंगा-सीतामढ़ी एवं सहरसा-मानसी रेलखंडों के छह रेलपुलों के निकट नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर है. इस कारण पूर्व मध्य रेल द्वारा सुरक्षात्मक कदम उठाते हुए इन रेलखंडों पर चलाई जा रही स्पेशल ट्रेनें परिवर्तित मार्ग या आंशिक समापन कर चलाई जा रही हैं.

वहीं भारी बारिश (Heavy Rain) के कारण पूर्व रेलवे (Eastern Railway) के मालदा मंडल (Malda Division) में ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है. जमालपुर साहिबगंज रेलखंड के मध्य रेल पुल के निकट पानी के बढ़ते जलस्तर (Rising Water Level) को देखते हुए. यात्री सुरक्षा एवं संरक्षा (Passenger Safety And Security) के मद्देनजर इस रेलखंड पर संचालित की जाने वाली कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया. कुछ ट्रेनों के परिचालन में भी बदलाव किया गया है.

ये भी पढ़ें-मालदा मंडल में भारी बारिश के कारण, 6 ट्रेन रद्द, 4 के रूट बदले गए

ये भी पढ़ें-बाढ़ की चपेट में आया भागलपुर का यह रेल पुल, गार्डर को छू रहा गंगा का पानी, कई ट्रेनें रद्द

ABOUT THE AUTHOR

...view details