बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: DPRO ने किया पदभार ग्रहण, कर्मियों को बेहतर कार्य करने की दी नसीहत

जनसंपर्क पदाधिकारी के रूप में भीम शर्मा ने पदभार ग्रहण किया. पूर्व के डीपीआरओ के सेवानिवृति होने के बाद से पद खाली था.

By

Published : Feb 13, 2021, 7:07 AM IST

मोतिहारी
डीपीआरओ ने किया पदभार ग्रहण

मोतिहारी:पूर्वी चम्पारण जिला के जनसंपर्क पदाधिकारी के रूप में भीम शर्मा ने पदभार ग्रहण किया. पूर्व के डीपीआरओ के सेवानिवृति के बाद से पद खाली था. इस मौके पर कार्यालय कर्मियों से परिचय प्राप्त किया और कार्यालय के अब तक कार्यों की जानकारी ली.

ये भी पढ़ें..दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत में भूकंप के तेज झटके, तीव्रता 6.2

नए आयाम पर पहुंचेगा डीपीआरओ कार्यालय
पदभार ग्रहण के बाद जिला जनसंपर्क पदाधिकारी भीम शर्मा ने जिला के सभी पत्रकारों के साथ सामंजस्य बिठाकर विकास की योजनाओं का प्रचार प्रसार का कार्य करने की बात कही. जिससे लोगों को आम लोगों को विकास और कल्याणकारी योजनाओ के प्रति जागरूक करने में मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी के नेतृत्व में विभागीय निदेश के आलोक में डीपीआरओ कार्यालय को नये आयाम तक पहुंचाया जाएगा.

ये भी पढ़ें..बिहार में अब कोरोना जांच घोटाला!, CM ने दिए जांच के आदेश, जमुई CS समेत 5 सस्पेंड

कर्मियों को बेहतर कार्य करने की दी नसीहत
डीपीआरओ भीम शर्मा ने पदभार करने के बाद कार्यालय कार्य में गति लाने के लिए कर्मियों को कई निर्देश दिया. वहीं, उन्होंने कार्यालय के संबंधित कर्मियों को बेहतर कार्य करने को लेकर नसीहत दी. पदभार ग्रहण के पर आईटी प्रबंधक अरविन्द कुमार, कार्यालय के प्रधान सहायक नीरज झा, संजय कुमार, कार्यापालक सहायक सुधीर कुमार समेत कई कर्मी मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details