बिहार

bihar

ETV Bharat / state

डबल मर्डर से दहला मोतिहारी, सगे भाईयों को गोलियों से भूना

मोतिहारी में अपराधियों ने एक बार फिर दो सगे भाईयों को गोलियों (Youths Shot Dead In Motihari) से छलनी कर पुलिसिया दावों की कलई खोल दी है, यहां आपराधिक घटनाएं आए दिन हो रही हैं लेकिन पुलिस उन पर शिकंजा कसने में नाकाम है. यही वजह कि लोगों में काफी आक्रोश है.

b
bb

By

Published : Jul 6, 2022, 12:00 PM IST

मोतिहारी:पूर्वी चंपारण जिला में अपराधियों (Double Murder In Motihari) का तांडव जारी है. अपराधी बेखौफ होकर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस केवल लकीर पीटने में व्यस्त है. एक बार फिर जिला के कोटवा थाना क्षेत्र (Kotwa police station) में अपराधियों ने दो सगे भाईयों को गोलियों से छलनीकर दिया और मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ें:मुजफ्फरपुरः नाम सुनते ही बाइकसवारों ने महिला पर बरसाई गोली, देर रात घर के दरवाजे पर मारा

सहोदर भाइयों की गोली मारकर हत्याः जानकारी के मुताबिक फ्लिपकार्ट में डिलिवरी ब्वाय के रुप में काम करने वाले जसौली गांव के दो सहोदर भाइयों की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. कोटवा थाना क्षेत्र के बनविरवा पुल के पास बाइक पर सवार दोनों भाईयों को गोली मार दी गई, जिससे घटनास्थल पर हीं दोनो की मौत हो गई. घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया. वहीं, मृतकों का शव घटनास्थल पर काफी देर तक पड़ा रहा और घटना को लेकर लोग आक्रोशित रहे. बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया.

फ्लिपकार्ट में डिलिवरी ब्वाय का काम करते थे लड़केः बताया जाता है कि जसौली गांव के रहने वाले 38 वर्षीय अमित रंजन और 28 वर्षीय सुमित रंजन सहोदर भाई थे. रोजाना दोनों भाई सुबह में मोतिहारी के लिए बाइक से निकलते थे और शाम में काम करके घर लौट आते थे. बुधवार को भी दोनों भाई मोतिहारी के लिए बाइक से निकले थे, उसी दौरान बनविरवा पुल के पास पहले से घात लगाये अपराधियों ने उनपर फायरिंग शुरु कर दी. गोलियों की आवाज सुनकर खेतों में काम कर रहे ग्रामीण दौड़े, तब तक अपराधी फरार हो गए थे.

नाकेबंदी कर अपराधियों की होगी गिरफ्तारीः उधर, घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों के आक्रोश को शांत किया. काफी देर बाद पुलिस ने मृतक के शव को कब्जा में लिया और मामले की जांच शुरू की. हालांकि घटना के कारणों का पता अभी नहीं चल सका. लेकिन पुलिस घटना के बाद अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए नाकेबंदी करने की बात कह रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details